Holika Dahan 2023 Mantra: होलिका दहन के दौरान विशेष प्रकार के मंत्रों का जाप करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं और घर में सुख-शांति आती है.
Trending Photos
Holika Dahan 2023 Mantra: हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है और फिर प्रतिपदा तिथि को होली खेली जाती है. आज पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाएगा, इस दौरान अग्नि में जौ, बताशा, गन्ना,चावल और कंडे के साथ ही कई चीजें अर्पित की जाती हैं. इसके साथ ही होलिका दहन के दौरान विशेष प्रकार के मंत्रों का जाप करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं.
आज के आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे ही कुछ विशेष मंत्र लेकर आए हैं, जिनका जाप करके आप आपको पुष्य की प्राप्ति होगी.
होलिका दहन पर करें इन विशेष मंत्रों का जाप (Holika Dahan Mantra)
घर की सुख-शांति के लिए
अहकूटा भयत्रस्तैः कृता त्वं होलि बालिशैः।अतस्वां पूजयिष्यामि भूति-भूति प्रदायिनीम् ॥
होलिका दहन के दौरान घर की सुख-शांति के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे घर के सभी क्लेश दूर होते हैं और सफलता के नए रास्ते खुलते हैं.
शत्रु से मुक्ति पाने के लिए
ओम ह्रीं ह्रीं क्लिंम
अगर आप शत्रुओं से परेशान हैं तो उनसे मुक्ति पाने के लिए होलिका दहन में गुलाल अर्पित करते हुए इस मंत्र का जाप करें. इससे शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी.
संकट से बचने के लिए
ऊं नृसिंहाय नम:
होलिका दहन के दौरान भगवान नरसिंह का स्मरण करते हुए इस मंत्र का जाप करें. इससे जीवन में आने वाले सभी संकट और विपत्ति दूर होंगे.
नौकरी में आ रही परेशानी दूर करने के लिए
कात्यायनि महामाये महायोगिनयधीश्वरि। नंदगोपसुतं देवि! पतिं में कुरु ते नम:
अगर आपकी नौकरी में हर दिन नई परेशानी बनी रहती है तो आप होलिका दहन के दौरान इस मंत्र का जाप कर सकते हैं. इससे नौकरी में आने वाली सभी परेशानियां दूर होंगी.
होलिकाभस्म धारण मंत्र
वन्दितासि सुरेन्द्रेण ब्रह्राणा शंकरेण च। अतस्त्वं पाहि नो देवि विभूतिः भूतिदा भव।।
होलिका की राख को बेहद पवित्र माना जाता है, ऐसी मान्यता है कि होलिका दहन के अगले दिन इस मंत्र को पढ़ते हुए होलिका की भस्म को अपने मस्तक पर लगाना चाहिए. ऐसा करने से धन लाभ मिलता है, साथ ही रोग और ग्रह बाधा से मुक्ति मिलती है.
Disclaimer- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. ZEE MEDIA इनकी पुष्टि नहीं करता है.