Sonipat News: सोनीपत रेलवे स्टेशन पर 26 जनवरी तक सुरक्षा बढ़ी, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते किए गए तैनात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2612171

Sonipat News: सोनीपत रेलवे स्टेशन पर 26 जनवरी तक सुरक्षा बढ़ी, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते किए गए तैनात

Sonipat News: हरियाणा के सोनीपत में रेलवे स्टेशन पर गणतंत्र दिवस को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. यात्रियों से ये अनुरोध किया गया है वो चेकिंग का सहयोग करें. यहां तक कि उत्तर रेलवे की तरफ से अलर्ट भी जारी किया गया है

Sonipat News: सोनीपत रेलवे स्टेशन पर 26 जनवरी तक सुरक्षा बढ़ी, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते किए गए तैनात

Haryana News: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर, सोनीपत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है. यह अभियान राज्य की रेलवे पुलिस (RPF) और रेलवे सुरक्षा बल (RSF) के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है. सुरक्षा को लेकर उत्तर रेलवे द्वारा जारी अलर्ट के बाद यह अभियान 26 जनवरी तक जारी रहेगा.

सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम
अभियान के तहत बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीमों द्वारा यात्रियों और उनके सामान की गहन जांच की जा रही है. रोहतक से आई 8 सदस्यीय डॉग स्क्वायड टीम ने स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों, यात्रियों के सामान और रेलवे स्टेशन के अलग-अलग कार्यालयों में बारीकी से तलाशी ली. डॉग स्क्वायड ने स्टेशन पर खड़े यात्रियों के सामान की भी जांच की. इस जांच में सोनीपत आरपीएफ के एएसआई महावीर सिंह, जीआरपीएफ के इंचार्ज नरेश और रोहतक टीम के इंचार्ज असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शमशेर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सुरक्षा अभियान चलाया गया.

गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट जारी 
अधिकारियों के मुताबिक, यह अभियान 26 जनवरी तक जारी रहेगा, क्योंकि उत्तर रेलवे ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस समय हर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी की जा रही है. सोनीपत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की निगरानी के लिए CCTV कैमरे लगाए गए हैं. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखे जाने पर रेलवे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. उनके सामान की जांच भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- क्राइम ब्रांच ने 2 महीने से फरार NDPS आरोपी की गिरफ्तारी,ड्रग तस्करी नेटवर्क का किया

यात्रियों से किया जा रही निवेदन 
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के तहत सोनीपत रेलवे स्टेशन पर 40 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जो अलग-अलग शिफ्टों में ड्यूटी पर हैं. इसके साथ ही स्वेट टीम भी विशेष रूप से चेकिंग कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि अब तक इस अभियान के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता नहीं चला है. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे स्टेशन पर अपनी पहचान प्रमाण पत्र साथ रखें और सुरक्षा जांच में सहयोग करें. सुरक्षा के इस कड़े इंतजाम का उद्देश्य किसी भी अप्रिय घटना को रोकना है. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. GRPF के इंचार्ज नरेश ने बताया कि बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीम ने पूरी स्टेशन और ट्रेनों की जांच की है और सुरक्षा सुनिश्चित की है.

Input- JAIDEEP RATHEE