Preeti Sudan: हरियाणा के चरखी दादरी की प्रीति सूदन (UPSE) की नई चेयरपरेसन बनाई गई हैं. प्रीति सूदन 1984 बैच की IAS अधिकारी रह चुकी हैं. इन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान देश की सेवा में मुख्य रणनीतिकार की भूमिका निभाई थी.
Trending Photos
Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी की बेटी ने अपने राज्य का नाम बढ़ा दिया है. IAS अधिकारी प्रीति सूदन संघ लोक सेवा आयोग (UPSE) की नई चेयरपरेसन बनाई गई हैं. प्रीति सूदन 1984 बैच की IAS अधिकारी रह चुकी हैं. प्रीति की नियुक्ति गुरुवार से लागू होगी और अप्रैल 2025 तक यह इस पद बनी रहेंगी.
कौन हैं प्रीती सूदन
बता दें कि IAS अधिकारी प्रीति सूदन हरियाणा के चरखी दादरी की रहने वाली हैं. वह नारायणगढ़ में एसडीएम के पद पर रह चुकी हैं. (UPSE) की नई चेयरपरेसन बनाए जाने पर परिवार के सदस्यों ने बेटी को बधाई दी और कहा कि उन्हें बेटी पर नाज है. प्रीती के पिता रिटायर्ड एचसीएस अधिकारी हैं और वे पंचकूला में परिवार के साथ रहते हैं. प्रीती को बचपन से ही देश की सेवा करने का जज्बा है. 1983 बैच की आईएएस प्रीती सूदन 4 साल पहले ही रिटायर हुईं थी. अपने कार्यकाल में वह केंद्र सरकार के कई विभागों में कार्यरत भी रही हैं. इतना ही नहीं प्रीति सूदन भारत सरकार की स्वास्थ्य सचिव के पद पर भी रह चुकीं है. उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान मुख्य रणनीतिकार की भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें- Haryana में आफत की बारिश,फरीदाबाद में युवक नाले में बहा,12 घंटे बाद भी नहीं मिला शव
प्रीती ने अपने क्षेत्र का नाम किया रोशन
समय-समय पर प्रीती अपने परिवार वालों के साथ चरखी दादरी अपने घर आती रहती हैं.रिटायर्ड एचसीएस अधिकारी ओपीएस राव की बेटी प्रीती सूदन वर्षों पहले पिता के साथ पंचकूला में शिफ्ट हो गई थीं. प्रीती की दादी दर्शना भारद्वाज व चचेरे भाई हैफेड के पूर्व डीएम कपील भारद्वाज ने प्रीती की बचपन की यादें ताजा की और बताया कि जब वे केंद्र में हेल्थ सचिव थी तो उनके बेटा का एक्सीडेंट होने पर मदद की थीं. प्रीती अपने पति व पिता के साथ दादरी में भी आती रही हैं. बेटी अब यूपीएससी की चेयरपर्सन बनकर देश को बेहतर आफिसर देगी. प्रीती सूदन ने अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
Input- Pushpender Kumar