Haryana News: किसान यूनियन की बैठक, 14 फरवरी को MSP गारंटी कानून पर होगी अहम चर्चा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2615291

Haryana News: किसान यूनियन की बैठक, 14 फरवरी को MSP गारंटी कानून पर होगी अहम चर्चा

Haryana Kisan Union: हरियाणा के पानीपत में भारतीय किसान यूनियन की बैठक किसान भवन  में आयोजित की गई. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि 14 फरवरी को केंद्र सरकार के साथ चर्चा होगी. 

Haryana News: किसान यूनियन की बैठक, 14 फरवरी को MSP गारंटी कानून पर होगी अहम चर्चा

Panipat News: भारतीय किसान यूनियन नौजवान की बैठक किसान भवन पानीपत में आयोजित की गई, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु कोहाड़ ने 14 फरवरी को केंद्र सरकार के साथ प्रस्तावित बैठक पर चर्चा की. इस बैठक में किसानों की 12 प्रमुख मांगों, विशेष रूप से MSP गारंटी कानून पर बातचीत की जाएगी. इसके साथ ही 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड की योजना भी तैयार की गई.

MSP पर की जाएगी चर्चा 
अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि 26 नवंबर से चल रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल के सत्याग्रह आंदोलन ने केंद्र सरकार को मजबूर किया है कि वह किसानों के साथ 14 फरवरी को बातचीत करे. इस बैठक में सरकार से MSP गारंटी कानून समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए और सत्याग्रह के दौरान 'MSP गारंटी कानून बने, नहीं तो कुर्बानी दे' का नारा दिया. 

ये भी पढ़ें: Haryana News: मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत नूंह मे बांटे गए 100-100 गज के प्लॉट, ऐसे करें रेजिस्टर

सरकार किसानों की मांगो को करें पूरा
इस आंदोलन के जरिए किसानों ने अपनी मांगों को बलपूर्वक सबके सामने उठाया है. अभिमन्यु कोहाड़ ने उम्मीद जताई कि सरकार सकारात्मक माहौल में किसानों के साथ न्याय करेगी और उनकी सभी मांगों को पूरा करेगी. भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सूरजभान रावल ने भी 14 फरवरी की बैठक और 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि जिले के सभी किसान बड़ी संख्या में भाग लेकर इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे.

INPUT: RAKESH BHAYANA