जेल में वापसी से पहले Ram Rahim का गाना 'चैट पे चैट' हुआ लॉन्च
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1457166

जेल में वापसी से पहले Ram Rahim का गाना 'चैट पे चैट' हुआ लॉन्च

Gurmeet Ram Rahim Singh News: राम रहीम के सुनारिया जेल में वापसी से पहले नया गाना लांच कर दिया. गुरुवार रात को करीब 12 बजे नए गाने 'चैट पे चैट' लांच किया.  

जेल में वापसी से पहले Ram Rahim का गाना 'चैट पे चैट' हुआ लॉन्च

नई दिल्ली:  रोहतक की सुनारिया जेल से 40 दिन की पैरोल पर आया डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के पैरोल का समय आज पूरा हो गया है.  राम रहीम आज किसी भी वक्त बागपत के बरनावा आश्रम से रोहतक की सनरिया जेल के लिए रवाना हो सकता है और जेल में सरेंडर कर देगा. जिसके चलते ही बागपत पुलिस अलर्ट है और डेरे पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो. 

दरअसल आपको बता दें कि डेरा सच्चा सौदा आश्रम प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिली थी और 15 अक्टूबर को सुनारिया जेल से पैरोल पर आकर बागपत के बरनावा आश्रम में रह रहा था. यहां पर वह अपने भक्तों के लिए ऑनलाइन सत्संग करता था, जिसे बाद में रोक दिया गया था. अब राम रहिम की पैरोल की समय अवधि पूरी हो चुकी है. 

ये भी पढ़ें: राम रहीम की 40 दिनों की पैरोल कल होगी समाप्त, सुनारिया जेल में करेगा सरेंडर

आपको बता दें कि जेल में वापस जाने से पहले राम रहीम ने अपना एक नया गाना 'चैट पे चैट' लॉन्च किया. बहुत ही कम समय में यूट्यूब पर लगभग 7 मिलियन लोग इसे देख चुके हैं.  इस गाने में राम रहीम मोबाइल और डिजिटल गैजेट्स के शरीर को होने वाले नुकसान के बारे में बता रहा है. साथ ही राम रहीम अपने परिवार के साथ समय बिताने का संदेश दे रहा है.  

राम रहीम जेल से 40 दिन की पैरोल के दौरान उसके गानों पर विवाद भी हो चुका है. राम रहीम के गानों और सत्संग पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी आपत्ति जता चुकी है और इसी को देखते हुए वह पीएम को पत्र भी लिख चुकी हैं. इतना ही नहीं एचसी अरोडा एडवोकेट ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी, पर बाद में उन्होंने दायर की गई याचिका को वापस ले लिया था. 

Trending news