Gurugram Clash: गुरुग्राम में खाने को लेकर दो गुटों में झड़प, गाड़ियों को कर दिया आग के हवाले
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2560929

Gurugram Clash: गुरुग्राम में खाने को लेकर दो गुटों में झड़प, गाड़ियों को कर दिया आग के हवाले

Crime News: गुरुग्राम के ओल्ड जेल कॉम्प्लेक्स के पास (15 दिसंबर) रविवार रात शरारती तत्वों ने हंगामा मचाया. मामूली विवाद के चलते इन आरोपियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. यह घटना सोमवार सुबह भी जारी रही, जब ये लोग तांडव करते रहे. 

Gurugram Clash: गुरुग्राम में खाने को लेकर दो गुटों में झड़प, गाड़ियों को कर दिया आग के हवाले

Gurugram News: गुरुग्राम के ओल्ड जेल कॉम्प्लेक्स के पास (15 दिसंबर) रविवार रात एक रेस्टोरेंट में खाने को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई. इस दौरान शरारती तत्वों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. यह घटना सोमवार सुबह भी जारी रही, जब ये लोग तांडव करते रहे. 

आगजनी और नुकसान  
इन शरारती तत्वों ने न केवल गाड़ियों के शीशे तोड़े, बल्कि आग भी लगा दी. स्थानीय फायरकर्मियों ने तत्परता से मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. पुलिस के जांच अधिकारी पदम किशोर ने बताया कि झगड़ा खाने-पीने की बात पर हुआ था. झगड़ा इतना बढ़ गया कि इसमें कई गाड़ियों को आग लगा दी गई. शिवाजीनगर पुलिस मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंमनचले आते-जाते फब्तियां कसते हैं और पुलिस ने... पीड़ित ने DC ले लगाई सुरक्षा की गुहार

हत्या का मामला  
इसी बीच, हरियाणा के गुरुग्राम में एक और गंभीर मामला सामने आया है, जहां दो लोगों को अपने दोस्त की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित परिवार के अनुसार, यश बाबू (20) दस दिसंबर को घर से बाहर निकला और वापस नहीं लौटा.  पुलिस ने बताया कि यश का शव कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक झाड़ी में मिला. इसके बाद सेक्टर 10ए पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने जांच के बाद  बिहार के सिवान जिले के निवासी लकी (20) और गुरुग्राम के इस्लामपुर गांव के निवासी ध्रुव (21) को गिरफ्तार किया.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!