Haryana News: करनाल में नशे की लत से मुक्ति के लिए बढ़ी जागरूकता, मुफ्त काउंसलिंग सेवा शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2614294

Haryana News: करनाल में नशे की लत से मुक्ति के लिए बढ़ी जागरूकता, मुफ्त काउंसलिंग सेवा शुरू

Karnal: हरियाणा के करनाल में लोग दिन प्रती दिन नशे की चपेट में आते ही जा रहे हैं. ऐसे में लोगों की स्वास्थ्य रखने के लिए  स्वास्थ्य विभाग अभियान चला रहा है.

 

Haryana News: करनाल में नशे की लत से मुक्ति के लिए बढ़ी जागरूकता, मुफ्त काउंसलिंग सेवा शुरू

Karnal News: हरियाणा के करनाल में नशे की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. युवाओं से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं तक नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग, पुलिस-प्रशासन और सरकार की अलग-अलग एजेंसियां इस समस्या से निपटने के लिए अभियान चला रही हैं, लेकिन बावजूद इसके कई इलाकों में नशे के मामले काबू में नहीं आ रहे हैं.

इन परेशानियों का इलाज किया जा रहा है
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि नशे के मामलों में साल दर साल बढ़ोतरी हो रही है. 2023 में 1202 नशे के रोगी इलाज के लिए आए थे, जबकि 2024 में यह संख्या बढ़कर 2249 हो गई. यह आंकड़े साफ तौर पर दिखाते हैं कि नशे के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की डॉक्टर सौभाग्य ने बताया कि कोविड-19 के बाद से नशे की लत में और अधिक वृद्धि हुई है. उनका कहना है कि 2022 से नशे के रोगियों की संख्या दोगुनी होती जा रही है. इस समस्या से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मुठभेड़ में 25000 हजार का इनामी शूटर गिरफ्तार, गैंगस्टर के भाई को गोली से उड़ाया था

महिलाएं भी हो रही नशे का शिकार 
नशे की लत के शिकार अब महिलाएं भी हो रही हैं, जो पहले पुरुषों तक सीमित थी. डॉक्टर सौभाग्य ने बताया कि उनके पास कई महिलाएं काउंसलिंग और नशा छोड़ने के लिए आती हैं. जो खराब संगत के कारण इस लत का शिकार हुईं हैं. नशे के शिकार लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा फ्री काउंसलिंग और इलाज की व्यवस्था की जा रही है. नशे के मरीजों को काउंसलिंग दी जाती है और यदि जरूरी हो, तो उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती किया जाता है. इसके अलावा, युवा वर्ग में बढ़ते हुक्के के चलन को लेकर भी डॉक्टरों ने चिंता व्यक्त की है. स्वास्थ्य विभाग और सरकार समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं ताकि लोग नशे के हानिकारक प्रभावों को समझ सकें और इस लत से बाहर निकल सकें.

Input- KAMARJEET SINGH