Gurugram News: गणतंत्र दिवस पर बढ़ने वाली है होटल, PG और गेस्ट हाउस मालिकों की परेशानी, रखें इस बात का ध्यान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2612273

Gurugram News: गणतंत्र दिवस पर बढ़ने वाली है होटल, PG और गेस्ट हाउस मालिकों की परेशानी, रखें इस बात का ध्यान

Gurugram News: पुलिस गुरुग्राम स्थित अलग-अलग जगह पीजी, गेस्ट हाउस, होटल और रेस्टोरेंट में चेकिंग अभियान चल रही है. जिसमें बिना दस्तावेज और आईडी प्रूफ के नागरिकों को रूम देने वालों को खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. 

Gurugram News: गणतंत्र दिवस पर बढ़ने वाली है होटल, PG और गेस्ट हाउस मालिकों की परेशानी, रखें इस बात का ध्यान

Gurugram News: गणतंत्र दिवस को लेकर गुरुग्राम पुलिस चेकिंग अभियान चलाने से लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चोबंध कर रही है. पुलिस गुरुग्राम स्थित अलग-अलग जगह पीजी, गेस्ट हाउस, होटल और रेस्टोरेंट में चेकिंग अभियान चल रही है. वहीं जिस भी गेस्ट हाउस, होटल और पीजी में बिना दस्तावेज और आईडी प्रूफ के नागरिकों को रूम देने का काम किया गया है. उन पर  FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी कर रही है.

पुलिस प्रवक्ता संदीप की मानें तो अभी तक गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे 19 होटल, पीजी और गेस्ट हाउस पर एफआईआर दर्ज की है, जिन्होंने बिना आईडी प्रूफ के लोगों को रूम देने का काम किया है. वहीं इनमें से 6 होटल ऐसे हैं, जहां बिना सी-फॉर्म के विदेशी नागरिकों को ठहराया गया है. दरअसल किसी भी होटल या गेस्ट हाउस में विदेशी नागरिकों को ठहरने पर संचालकों को गुरुग्राम पुलिस को सी-फॉर्म देना होता है. इसमें उस विदेशी नागरिक की तमाम जानकारी होती है, लेकिन लोग बिना सी-फॉर्म दिए ही विदेशी नागरिकों को ठहराने का काम कर रहे हैं. ऐसे 6 होटल, पीजी और गेस्ट हाउस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. 

ये भी पढ़ें: Budget 2025: केजरीवाल ने मिडिल क्लास के लिए शिक्षा और टैक्स में मांगी छूट, अगले बजट से ये उम्मीदें

गुरुग्राम पुलिस ने फॉरनेर एक्ट के तहत इन पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. वहीं पुलिस का कहना है कि गणतंत्र दिवस को मध्य नजर रखते हुए यह अभियान लगातार चलता रहेगा. साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह बिना आईडी प्रूफ के किसी को भी रूम देने का काम न करें, नहीं तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

Input: Devender Bhardwaj