Gurugram Crime : पार्क में खेल रहे 12 साल के बच्चे पर तानी पिस्टल, बेटे की शिकायत पर आरोपी ने खोया आपा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2524506

Gurugram Crime : पार्क में खेल रहे 12 साल के बच्चे पर तानी पिस्टल, बेटे की शिकायत पर आरोपी ने खोया आपा

Ambience Lagoon Gurugram: दो बच्चों की लड़ाई में आरोपी कूद पड़ा. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, लेकिन पत्नी के बीचबचाव के बाद आरोपी पार्क से लौट गया. आरोपी को जमानत मिल गई है.

Gurugram Crime : पार्क में खेल रहे 12 साल के बच्चे पर तानी पिस्टल, बेटे की शिकायत पर आरोपी ने खोया आपा

Cyber City Gurugram: फेज थ्री इलाके में पार्क में खेल रहे बच्चे पर पिस्टल तानने का मामला सामने आया है. दो बच्चों की लड़ाई में एक के पिता ने दूसरे बच्चे को पिस्टल दिखाकर डराया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 30 और बीएनएस 2023 की धारा 351 (2) के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसे जमानत भी मिल गई है. घटना के बाद से नाबालिग बच्चा बुरी तरह डरा हुआ है. पिता का कहना है कि घटना के बाद से पीड़ित बच्चा इतना डर चुका है कि वह पार्क में जाना ही नहीं चाहता.

मामला 19 नवंबर का है. डीएलएफ फेज 3 में थाने से करीब 2.5 किलोमीटर दूर स्थित लगून अपार्टमेंट में शाम 5:30 बजे पार्क में बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे. इस दौरान 12 साल के बच्चे का एक अन्य बच्चे से झगड़ा हो जाता है. इसके बाद बच्चे ने घर जाकर पिता को सारी बात बताई. 

ये भी पढ़ें: Noida: मालिक ने चोरी हुई भैंसों का डिटेल में बताया फिगर, सुनकर पुलिस भी चौंक गई

पत्नी ने बीचबचाव कर आरोपी को पार्क से हटाया 
इससे नाराज बच्चे के पिता कृष्णदत्त सचदेवा ने घर से रिवॉल्वर ली और पार्क में जाकर खेल रहे 12 साल के बच्चे पर तान दी. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. फुटेज में आरोपी को हाथ में पिस्टल लेकर पार्क जाते देखा गया. वीडियो में एक महिला आरोपी के पीछे दौड़कर आती हुई भी दिखी. बताया गया कि वह महिला आरोपी की पत्नी है.

घटना के बाद नाबालिग बच्चा डरा हुआ है. परिवार ने उसे अपने किसी रिश्तेदार के घर भेज दिया है. बच्चा यह कह कर गया है कि वह अब दोबारा इस पार्क में नहीं खेलेगा। कानूनी दांवपेच की वजह से आरोपी को जमानत दे दी गई है. पीड़ित परिवार ने आरोपी की जमानत पर ऐतराज जताया है.अगर आरोपी की पत्नी बीच में न आती तो न जाने उनके बच्चे के साथ कोई बड़ी वारदात हो जाती. 

इनपुट: देवेंद्र भारद्वाज 

Trending news