Happy Guru Nanak Jayanti: गुरु पर्व के अवसर पर अपने दोस्तों और परिजनों को भेजें खास SMS
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1429704

Happy Guru Nanak Jayanti: गुरु पर्व के अवसर पर अपने दोस्तों और परिजनों को भेजें खास SMS

गुरु नानक देव जी की जयंती पर अपने दोस्तों और परिजनों को ये खास शुभकामनाएं मैसेज भेजें.  

Happy Guru Nanak Jayanti: गुरु पर्व के अवसर पर अपने दोस्तों और परिजनों को भेजें खास SMS

Guru Nanak Jayanti Wishes: गुरु नानक जयंती पंचांग के मुताबिक हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है. इस पर्व को गुरु पूरब या प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है. सिख धर्म को मानने वाले लोगों के लिए यह दिन बेहद ही खास होता है. इस दिन नगर कीर्तन और लंगर का आयोजन किया जाता है साथ ही प्रभात फेरियां भी निकलती है. इस दिन खासकर लोग गुरुद्वारों में सेवा करते हैं.

बता दें कि गुरु नानक देव जी को सिख धर्म के पहले गुरु माने जाते हैं. इस दिन लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं मैसेज भी भेजते हैं. अगर आपके भी सिख दोस्त या वैसे भी आप कुछ खास मैसेजेस या SMS की मदद से गुरू नानक जयंती की शुभकामनाएं भेज सकते हैं. 

Guru Nanak Jayanti 2022 Wishes
1. वाहे गुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह. Happy Guru Nanak Jayanti 

2. प्रकाश पर्व आपके जीवन को रोशनी से भर दें, आपके परिवार के दुखों को दूर करें. आपको गुरु नानक जयंती व प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.

ये भी पढ़ें: 8 को मनाई जाएगी Guru Nanak Jayanti, दिल्ली में पालकी साहिब की मिलेगी लाइव लोकेशन

3. आपको और आपके परिवार को गुरु नानक जयंती व गुरु पूरब की हार्दिक शुभकामनाएं.

4. आप जो मांगो वो आपको मिल जाए, गुरु जी आप पर अपनी मेहर बरसाएं. Happy Guru Purab 

5. वाहे गुरु के चरणों में जीवन गुजर जाए, आपके दिए ज्ञान से हमारी झोली भर जाए.  Happy Guru Nanak Jayanti

6. वाहे गुरु सब पर अपनी मेहर करें, गुरु पर्व की सबको लख लख बधाइयां. 

7. सतगुरु सबके काज सवारें, हम सभी के रखवाले. Happy Guru Nanak Jayanti

8. नानक नाम जहाज है, चढ़ें सो उतरे पार. तू ही मेरा राखिया, तू ही सिरजनहार. सबनू गुरु पूरब की लख लख बधाइयां

9. वाहे गुरु का आशीष सदा बना रहे बस यही कामना है हमारी और आपके घर में आए खुशहाली.  Happy Guru Purab 

 

Trending news