Gurgaon Bulldozer: गुरुग्राम में जमकर चला बुलडोजर, 90 दुकानों को किया गया जमींदोज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2545018

Gurgaon Bulldozer: गुरुग्राम में जमकर चला बुलडोजर, 90 दुकानों को किया गया जमींदोज

Bulldozer Action: गुरुग्राम में प्रशासन ने हाल ही में 90 दुकानों पर बुलडोजर कार्रवाई की. यह कार्रवाई बस स्टैंड से लेकर शीतला माता रोड स्थित सीआरपीएफ चौक तक की गई. इस दौरान 10 रेहड़ियों और पांच क्योसक को भी तोड़ दिया गया.

Gurgaon Bulldozer: गुरुग्राम में जमकर चला बुलडोजर, 90 दुकानों को किया गया जमींदोज

Gurgaon Bulldozer: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बुलडोजर कार्रवाई लगातार जारी है, जिसका मुख्य उद्देश्य अवैध निर्माण और अतिक्रमण को समाप्त करना है. प्रशासन ने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं, जिससे सड़कों पर यातायात में सुधार हो सके।.

गुरुग्राम में कार्रवाई 
गुरुग्राम में प्रशासन ने हाल ही में 90 दुकानों पर बुलडोजर कार्रवाई की. यह कार्रवाई बस स्टैंड से लेकर शीतला माता रोड स्थित सीआरपीएफ चौक तक की गई. इस दौरान 10 रेहड़ियों और पांच क्योसक को भी तोड़ दिया गया. प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी है कि यदि वे अपने अतिक्रमण को नहीं हटाते हैं, तो आगे की कार्रवाई की जा सकती है. गुरुग्राम के साथ ही गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली और फरीदाबाद में भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जा रही है और अतिक्रमण को जमींदोज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Surya Gochar 2024: 15 दिसंबर को सूर्य कर रहे है गोचर, इन राशियों का लगाएंगे बेड़ापार

यातायात की समस्या का समाधान
GMDA ने बताया कि मुख्य रोड पर यातायात अत्यधिक है और अवैध रेहड़ियों के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी. दुकानदारों ने सड़क पर 15 फीट तक कब्जा कर रखा था, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा था.

सरकारी जमीन की सुरक्षा  
दिल्ली-एनसीआर में बुलडोजर कार्रवाई के दौरान सैकड़ों करोड़ रुपए की सरकारी जमीन को कब्जामुक्त किया गया है. प्रशासन का यह अभियान न केवल अवैध निर्माण को रोकने के लिए है, बल्कि यह शहरों में यातायात को सुगम बनाने के लिए भी आवश्यक है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!