Gurugram: मानेसर महापंचायत का ऐलान, 900 करोड़ की अधिग्रहीत जमीन का ब्याज न दिया तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1627341

Gurugram: मानेसर महापंचायत का ऐलान, 900 करोड़ की अधिग्रहीत जमीन का ब्याज न दिया तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार

गुरुग्राम के मानेसर में आज 30 गांवों की महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें नगर निगम चुनावों का पूरी तरह से बहिष्कार किया गया.

Gurugram: मानेसर महापंचायत का ऐलान, 900 करोड़ की अधिग्रहीत जमीन का ब्याज न दिया तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार

गुरुग्राम: गुरुग्राम के मानेसर में आज 30 गांवों की महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें नगर निगम चुनावों का पूरी तरह से बहिष्कार किया गया. साथ ही आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान भी महापंचायत में हो गया.

इस महापंचायत में कुल 30 गांवों ने हिस्सा लिया और इस महापंचायत को मानेसर के ही 4 गांवों ने बुलाया था, जिसमें कुकड़ोला सहरावन, नैनवाल फाजलवास शामिल है. दरअसल साल 2011 में मानेसर इलाके के इन चार गांवों की 1,128 एकड़ जमीन को सरकार ने अधिग्रहण किया था और किसानों का ब्याज अभी तक सरकार ने नहीं दिया. जो तकरीबन 900 करोड़ रुपये के आसपास है. ऐसे में इन चार गांवों ने पहले ही नगर निगम चुनावों का बहिष्कार कर दिया था.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: युवक को 40 रुपये उधार लेना पड़ा भारी, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

अब इन 4 गांव ने नगर निगम में शामिल हुए सभी 30 गांवों को इकट्ठा किया और उनसे अनुरोध किया कि सरकार लगातार उनके साथ भेदभाव कर रही है. यही कारण रहा कि तमाम 30 गांव इस महापंचायत में शामिल हुए और इस महापंचायत में कई बड़े फैसले लिए, जिसमें कहा गया कि नगर निगम मानेसर में कोई भी गांव उम्मीदवार के तौर न ही चुनावी मैदान में उतरेगा और न ही कोई भी वोट नहीं डालेगा. इसको लेकर हर गांव के मौजिज आदमियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की गई है. इसी को लेकर अब अगले रविवार यानी 2 अप्रैल को फिर से एक महापंचायत होगी और जिसमें सभी सदस्य की जिम्मेदारी लगाई है. वह अपने गांव की सहमति पर पंचायत के सामने अपनी बात रखेंगे.

साथी साथ महापंचायत में न केवल नगर निगम चुनाव का पूरी तरह से बहिष्कार किया गया, बल्कि सरकार को भी चेतावनी दी. अगर सरकार अभी भी नहीं जागी तो आने वाले विधानसभा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया जाएगा.

Input: योगेश कुमार 

Trending news