NCR Crime: ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में एक शादी समारोह के दौरान पुराने विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस घटना में दोनों पक्षों के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज नोएडा के अस्पताल में चल रहा है.
Trending Photos
Crime News: ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में एक शादी समारोह के दौरान पुराने विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस घटना में दोनों पक्षों के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज नोएडा के अस्पताल में चल रहा है. यह घटना बुधवार शाम की है, जब एक युवक शादी में शामिल होने गया था.
शादी में शामिल होने गया था युवक
केशव, जो देवेंद्र का भतीजा है, शादी समारोह में शामिल होने गया था. वहां पर पड़ोस के कुछ लोगों ने पुराने विवाद को लेकर उससे गाली-गलौज शुरू कर दी. जब केशव ने इसका विरोध किया, तो उन लोगों ने डंडों से उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें: मंदिरों के पास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर बैन लगे, जानें याचिका पर HC ने क्या कहा
पुरानी रंजिश के चलते किया हमला
दूसरी तरफ, सर्वेंद्र ने आरोप लगाया कि उनके चाचा का बेटा कपिल भी शादी समारोह में गया था. उन्होंने कहा कि केशव, देवेंद्र और धर्मी ने रंजिश के चलते कपिल पर चाकू से जानलेवा हमला किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया.
10 लोगों के खिलाफ दर्ज मामला
दनकौर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कुल 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक पक्ष की शिकायत पर सर्वेंद्र, परविंद्र, मनिद्रा उर्फ भूरा, रणदीप, टालामल, कपिल और देवेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं, दूसरे पक्ष की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.