Haryana News: फरीदाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी, सड़के होंगी चकाचक और ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2616691

Haryana News: फरीदाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी, सड़के होंगी चकाचक और ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

Faridabad News: हरियाणा के ग्रेटर फरीदाबाद  के लोगों की समस्या खत्म होने वाली है. हरियाणा के सीएम ने यहां की खस्ताहाल सड़कों को दोबारा बनवाने के लिए  मंजूरी दे दी है. इसके लिए बजट भी पास हो चका है.

Haryana News: फरीदाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी, सड़के होंगी चकाचक और ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

Faridabad News: ग्रेटर फरीदाबाद के निवासियों के लिए एक खुशखबरी है. काफी समय से खस्ताहाल सड़कों की समस्या से जूझ रहे इस इलाके को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है. हरियाणा के सीएम ने सड़कों के दोबारा बनाने के लिए बजट को मंजूरी दे दी है. अब फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) 7 सेक्टरों की 13 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण करेगी. इस परियोजना पर 35 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

इन इलाकों में है समस्या 
ग्रेटर फरीदाबाद में सड़कों की स्थिति कई वर्षों से खराब है. सेक्टर-75, 76, 78, 79, 84, 85 और 86 जैसे इलाकों की सड़कों पर गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. गड्ढों के कारण अक्सर जाम की समस्या होती है. दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं. यही नहीं, खराब सड़कों और टूटे हुए स्ट्रीट लाइट्स के कारण शाम के समय स्थिति और बिगड़ जाती है. लोग अपनी सामान्य यात्रा के लिए जो समय लेते थे. अब उसे 15 से 20 मिनट तक बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें- Yogi ने अमित शाह पर उठाई उंगली, केजरीवाल बोले- केंद्रीय गृह मंत्री को ट्रेनिंग दें

काम किया जाएगा जल्द शुरू
नई सड़कों के बनने से करीब 50 हजार निवासियों को बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा. साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी. इसके अलावा, क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी और कनेक्टिविटी में सुधार होगा. स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़कों के बुरे हालात के कारण उन्हें रोजमर्रा की समस्याओं का सामना करना पड़ता था. खासकर बारिश के मौसम में जब गड्ढों में पानी भर जाता था. इस समस्या की शिकायत कई बार FMDA अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. अब, मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद जल्द ही सड़कों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू होगा. FMDA के चीफ इंजीनियर रमेश बागड़ी ने बताया कि बजट पास हो चुका है. काम जल्द ही शुरू किया जाएगा.