Interview Questions: अमीर और गरीब दोनों के घर में आग लग जाए तो पुलिस सबसे पहले किसके घर की आग बुझाएगी?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1330405

Interview Questions: अमीर और गरीब दोनों के घर में आग लग जाए तो पुलिस सबसे पहले किसके घर की आग बुझाएगी?

IAS Interview Questions: UPSC परीक्षा को पास करने के लिए परिक्षार्थी दिन-रात एक कर देते हैं लेकिन कई बार इंटरव्यू के कठिन सवालों की वजह से उनका चयन नहीं हो पाता. आज हम आपके लिए ऐसे ही सवालों की लिस्ट लेकर आए हैं. 

Interview Questions: अमीर और गरीब दोनों के घर में आग लग जाए तो पुलिस सबसे पहले किसके घर की आग बुझाएगी?

IAS Interview Questions: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा को पास करने के लिए परिक्षार्थी को लिखित परीक्षा के साथ इंटरव्यू भी पास करना होता है, जिसके बाद ही स्टूडेंट्स का चयन हो पाता है. UPSC परीक्षा के इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के साथ ही ट्रिकी सवाल भी पूछे जाते हैं, जिनका जवाब देने में स्टूडेंट्स का दिमाग चकरा जाता है. आज हम आपके लिए ऐसे ही 10 सवालों की लिस्ट लेकर आए हैं.

Interview Questions: वह कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और आदमी छुपाता है? जवाब सर घुमा देगा 

1. सवाल: वह कौन सी चीज है जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है लेकिन खाया नहीं जाता है? 
जवाब: बर्तन.

2. सवाल: चीन क्रिकेट क्यों नहीं खेलता? 
जवाब: चीन ओलंपिक्स का समर्थन करता है और उसके लिए मेहनत करता है. इसलिए चीन हमेशा ओलंपिक्स में सबसे ज्यादा मेडल जीतता है. क्रिकेट ओलंपिक्स का हिस्सा नहीं है ये एक बड़ी वजह है कि चीन क्रिकेट को उतना बढ़ावा नहीं देता है. 

3. सवाल: अमीर और गरीब दोनों के घर में आग लग जाए तो पुलिस सबसे पहले किसके घर की आग बुझाएगी? 
जवाब: किसी के घर का नहीं, पुलिस का काम आग बुझाना नहीं होता. 

4. सवाल: ऐसी चीज का नाम बताएं जिसकी कोई परछाई नहीं होती है?
जवाब: सड़क.

5. सवाल: ऐसा क्या है, जो जिसका है सिर्फ वही देख सकता है और केवल एक बार देख सकता है?
जवाब: सपना.

Interview Questions: वो कौन सा काम है, जो कुवांरी लड़की नहीं कर सकती? जवाब देने में छूट जाएंगे पसीने

 

6. सवाल: वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता? 
जवाब: चूहा.

7. सवाल: वह कौन सी चीज है जिसको गर्म करने पर वह जम जाती है?
जवाब: अंडा.

8. सवाल: महात्मा गांधी को अंधनंगा फकीर किसने कहा था?
जवाब: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर विस्टन चर्चिल ने महात्मा गांधी को अधनंगा फकीर कहा था.

9. सवाल: अगर मैं तुम्हारी बहन के साथ भाग जाऊं तो तुम क्या करोगे?
जवाब: 'मुझे अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं मिलेगा सर'.

10. सवाल: क्या होगा अगर एक सुबह आप उठे और पाए कि आप प्रेग्नेंट हैं?
जवाब: 'मैं अपने पति के साथ सेलिब्रेशन करूंगी'.

Trending news