HMPV Virus: गाजियाबाद में मिला HMPV वायरस का पहला मरीज, जांच के लिए सैंपल भेजा गया दिल्ली AIIMS
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2596489

HMPV Virus: गाजियाबाद में मिला HMPV वायरस का पहला मरीज, जांच के लिए सैंपल भेजा गया दिल्ली AIIMS

Ghaziabad News: गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का पहला संदिग्ध मरीज पाया गया है. वहीं बुजुर्ग महिला को सैंपल जांच के लिए दिल्ली के एम्स में भेजा गया है. वहीं गाजियाबाद के साथ ही इस वायरस से पीड़ित एक संदिग्ध बुजुर्ग महिला मिली.

HMPV Virus: गाजियाबाद में मिला HMPV वायरस का पहला मरीज, जांच के लिए सैंपल भेजा गया दिल्ली AIIMS

Ghaziabad News: गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का पहला संदिग्ध मरीज पाया गया है. वहीं बुजुर्ग महिला को सैंपल जांच के लिए दिल्ली के एम्स में भेजा गया है. वहीं गाजियाबाद के साथ ही इस वायरस से पीड़ित एक संदिग्ध बुजुर्ग महिला मिली, लेकिन केजीएमयू की रिपोर्ट ने उनको संक्रमण से मुक्त बताया.

जांच के लिए सैंपल भेजा गया नई दिल्ली
यह मामला एक 93 वर्षीय बुजुर्ग का है, जिन्हें सर्दी, जुकाम और खांसी की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुजुर्ग को सांस लेने में परेशानी की समस्या हो रही थी. वह पहले से ही कई बीमारियों से ग्रस्त थे. अस्पताल ने स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया और उनके खून के सैंपल को एचएमपीवी की जांच के लिए नई दिल्ली स्थित एम्स भेजा गया है. इस संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. बुजुर्ग की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है. 

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: जाट के बहाने केजरीवाल की तरकश से निकला एक और चुनावी तीर

वायरस से घबराने की जरूरत नहीं
डाक्टर के मुताबिक सरकारी और निजी अस्पतालों मरीजों की जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा, एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी समितियां भी अलर्ट हो गई हैं. डाक्टरों का कहना है कि एचएमपीवी से घबराने की जरूरत नहीं है, केवल सावधानी बरतनी है. यह एक श्वसन संक्रमण है जो हल्के सर्दी-जुकाम से लेकर गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है. विशेष रूप से, जिन लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है, उन पर इसका असर अधिक होता है.

एचएमवीपी वायरस की अभी पुष्टि नहीं 
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वायरस नया नहीं है.विभाग के पास अभी बुजुर्ग मरीज में एचएमवीपी वायरस की पुष्टि होने की कोई सूचना नहीं है. स्वास्थ्य विभाग लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है और सभी आवश्यक कदम उठा रहा है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!