फरीदाबाद की तीन फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, सकुशल निकाले गए 300 कर्मचारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1209321

फरीदाबाद की तीन फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, सकुशल निकाले गए 300 कर्मचारी

आग लगने से करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. गत्ता कंपनी में छुट्टी थी, जिसके चलते फैक्ट्री में कोई मजदूर नहीं था, बाकि दो अन्य फैक्ट्रियों से राहत बचाव दल ने कर्मचारियों को वहां से निकाला गया. 

फरीदाबाद की तीन फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, सकुशल निकाले गए 300 कर्मचारी

नरेंद्र शर्मा/ फरीदाबाद : सरूरपुर इलाके में गली नंबर आठ प्लाट नंबर 4 स्थित गत्ता फैक्ट्री में आज भीषण आग लग गई. देखते ही देखते उसने दो अन्य फैक्ट्रियों को भी चपेट में ले लिया. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई.

आग लगने के वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. गत्ता कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ओमकार के मुताबिक फैक्ट्री की छुट्टी थी, जिसके चलते फैक्ट्री में कोई मजदूर नहीं था अन्यथा कोई और बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल आग लगने से करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

 

पुलिस के मुताबिक जैसे ही उनके आग लगने की सूचना प्राप्त हुई वह अपनी टीम और फायर ब्रिगेड की टीम से साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए और दो अन्य फैक्ट्रियों से लगभग 300 कर्मचारियों को सकुशल निकाल लिया.

एक फैक्ट्री  पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गई. चौकी इंचार्ज कृष्ण गोपाल ने कहा कि फिलहाल आग से हुए नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा सका है.

WATCH LIVE TV