Haryana News: फरीदाबाद में एक भयानक सड़क दुर्घटना में तीन कॉलेज छात्राओं को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. यह घटना तब हुई जब लड़कियां कॉलेज से बाहर निकल रही थीं. इस दुर्घटना में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं.
Trending Photos
Faridabad News: फरीदाबाद में एक भयानक सड़क दुर्घटना में तीन कॉलेज छात्राओं को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. यह घटना तब हुई जब लड़कियां कॉलेज से बाहर निकल रही थीं. इस दुर्घटना में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं. मृतक छात्रा मनीषा ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ गई. अन्य दो घायल छात्राएं सिमरन (19) और तमन्ना (21) हैं. सभी छात्राएं नेहरू कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर की छात्राएं थीं.
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की एक दर्जन टीमों का गठन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो में बैठे युवकों ने शराब पी रखी. जब उन्होंने लड़कियों को टक्कर मारी, तो मनीषा को दो बार कुचला गया, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई. कॉलेज के प्रोफेसर ने बताया कि छात्राएं शाम की शिफ्ट में पेपर खत्म करने के बाद 3:30 बजे कॉलेज से बाहर निकली थीं. यह घटना कॉलेज से लगभग 100 मीटर की दूरी पर हुई. पुलिस ने बताया कि आरोपियों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है. उनके पास गाड़ी में पुलिस की कैप भी थी, जिससे मामला और गंभीर हो गया है. पुलिस की एक दर्जन टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दफ्तर विवाद से गरमाई सियासत, कालकाजी में आप-बीजेपी के तीखे आरोप
18 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या
नौवीं मंजिल से गिरकर आत्महत्या करने वाले 18 वर्षीय छात्र के मामले में दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह घटना राष्ट्रीय राजधानी के एक निजी संस्थान में हुई थी. पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी पार्थ रावत के रूप में हुई है , जो बैचलर ऑफ कॉमर्स (बी.कॉम) प्रोग्राम में प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था.
20 जनवरी को घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस के बयान में कहा गया है. 20.01.2025 को, पीएस अमन विहार में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी कि एक लड़के को अस्पताल में मृत लाया गया है. पुलिस ने कहा कि गिरने के कारण का पता लगाया जा रहा है, साथ ही भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 के तहत कार्यवाही चल रही है.