Sawan 2023: इस बार एक नहीं 2 महीने तक मनाया जाएगा सावन, जानें कब रखा जाएगा पहला सोमवार का व्रत, देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1733899

Sawan 2023: इस बार एक नहीं 2 महीने तक मनाया जाएगा सावन, जानें कब रखा जाएगा पहला सोमवार का व्रत, देखें पूरी लिस्ट

Sawan Somvaar Vrat Date: हिंदू कैलेंडर की मानें में इल साल सावन करीब दो महीने तक रहेगा. सावन महीना 4 जुलाई से 31 अगस्त तक रहने वाला है.. ये संयोग 19 साल बाद बना है, जिसमें सावन का महीना 58 दिनों में 8 सावन के सोमवार आएंगे.

Sawan 2023: इस बार एक नहीं 2 महीने तक मनाया जाएगा सावन, जानें कब रखा जाएगा पहला सोमवार का व्रत, देखें पूरी लिस्ट

Sawan 2023: सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. इस महीने में शिवजी की खास पूजा और व्रत किए जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस महीने भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से सुख-शांति और घर में समृद्धि का वास होता है. शिव अपने भक्तों को मनचाहा फल भी देते हैं.  सावन के महीने में शिवलिंग पर धतूरा, बेलपत्र, चावल, चंदन, शहद आदि जरूर चढ़ाना चाहिए. श्रावण महीना कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है, लेकिन आपको बता दें कि इस साल सावन महीना करीब 2 महीने का रहेगा. यानी की इस बार सावन में 8 सोमवार आएंगे. 

सावन कब से शुरू होगा? (Sawan 2023 Date)
हिंदू कैलेंडर को देखें तो इस साल सावन करीब दो महीने तक रहेगा. सावन महीना 4 जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा. ये संयोग 19 साल बाद बना है, जिसमें सावन का महीना 58 दिनों में रहेगा. इस बार भगवान शिव के साथ भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद मिलेगा. 
- सावन- 4 जुलाई से 17 जुलाई तक 
- फिर 18 जुलाई से 16 अगस्त. 
- इसके बाद 17 अगस्त से 31 अगस्त तक.  

ये भी पढ़ें: Yogini Ekadashi 2023: इस एकादशी का व्रत रखने से कुबेर के श्राप से मुक्ति पाकर मिला था मोक्ष, जानें डेट और पूजा कथा

सावन सोमवार की डेट लिस्ट (Sawan Somvaar Date List)
- 10 जुलाई 
- 17 जुलाई  
- 24 जुलाई 
- 31 जुलाई 
- 7 अगस्त 
- 14 अगस्त 
- 21 अगस्त 
- 28 अगस्त 

सावन सोमवार के व्रत का महत्व (Sawan Somvaar Vrat Significance)
- वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है 
- घर और जिंदगी में सुख समृद्धि का वास रहता है.  
- सावन में शिव की पूजा करने से भगवान प्रसन्न होकर खास फल देते हैं. 
- सावन के व्रत करने से कुंडली में दोष खत्म होते हैं और साथ ही चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है. 
- सोमवार का व्रत रखने से कुंवारी लड़कियों और लड़को को अच्छा जीवनसाथी मिलने का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

Trending news