गैंगस्टर ने AAP विधायक से मांगे 10 लाख रुपये, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1229910

गैंगस्टर ने AAP विधायक से मांगे 10 लाख रुपये, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी

आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने स्पेशल सेल को दी शिकायत में बताया की उन्हें 20 जून को वाट्स एप पर कॉल आई थी. कॉलर ने खुद को दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया का भाई विक्की कोबरा बताया और कहा की 10 लाख रुपए प्रोटेक्शन मनी नहीं दिए तो जान से मार दूंगा.

गैंगस्टर ने AAP विधायक से मांगे 10 लाख रुपये, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी

नई दिल्ली: आप आदमी पार्टी के बुराड़ी से विधायक संजीव झा को कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया के नाम से जान से मारने की धमकी मिली. फोन करके झा से 10 लाख प्रोटेक्शन मनी की डिमांड की गई. उन्होंने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से की.

ये भी पढ़ें: जेपी दलाल ने किसान उत्पादक संगठनों के साथ की बैठक, कहा- किसान हित के लिए करेंगे हर संभव प्रयास

आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने स्पेशल सेल को दी शिकायत में बताया की उन्हें 20 जून को वाट्स एप पर कॉल आई थी. कॉलर ने खुद को दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया का भाई विक्की कोबरा बताया और कहा की 10 लाख रुपए प्रोटेक्शन मनी नहीं दिए तो जान से मार दूंगा.

कॉल इग्नोर करने पर लगातार ऑडियो भेजकर धमकी दी गई. संजीव झा ने स्पेशल सेल की दी गई शिकायत में कहा है की उनकी और उनके परिवार की जान को खतरा है. अब तक करीब 35 कॉल, ऑडियो मैसेज मिल चुके हैं. झा ने पुलिस से एक्शन लेने की मांग की है. स्पेशल सेल FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुटी गई है. 

गैंगस्टर नीरज बवानिया पर हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती समेत कई मामले दर्ज है. वह पिछले कई सालों से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवानिया दोनों एक-दूसरे के दुश्मन हैं. नीरज दिल्ली के बवाना गांव का रहने वाला है. नीरज बवाना गैंग में कई शूटर हैं और करीब 100 बदमाश प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news