Delhi Today Weather: मौसम विभाग के दिल्ली में मंगलवार को पूरे दिन भर धूप रहेगी. इस दौरान हवा की गति 8 से 16 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
Trending Photos
Delhi Weather: दिल्ली में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में तापमान बढ़ने से गर्मी बढ़ने के आसार बनने लगे हैं. आईएमडी के अनुसार 5 अक्टूबर से मौसम बदल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 5 और 6 अक्टूबर को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बादल छाए रहने के साथ-साथ गरज चमक और हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं आईएमडी के मुताबिक दिल्ली का तापमान अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के दिल्ली में मंगलवार को पूरे दिन भर धूप रहेगी. इस दौरान हवा की गति 8 से 16 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
4 अक्टूबर तक साफर रहेगा मौसम
राजधानी दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से अच्छी बारिश नहीं हुई है, जिस कारण दिल्ली का तापमान एक बार फिर से बढ़ने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. वहीं आईएमडी ने 30 से 4 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है.
ये भी पढे़ं: Haryana News: अनिल विज बोले- राहुल गांधी के हरियाणा आने से भाजपा को ही फायदा मिलेगा
5 अक्टूबर से बदलेगा मौसम का मिजाज
वहीं इस दौरान अक्टूबर के महीने में पहली तारीख को अधिकतम तापमान 36 डिग्री, दो और तीन अक्टूबर को 37 डिग्री सेल्सियस का तक रहने का अनुमान है. वहीं इसके बाद पांच अक्टूबर को मौसम बदलेगा. पांच अक्टूबर को दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाए रहने के साथ-साथ बूंदाबांदी का भी अनुमान है. वहीं छह अक्टूबर को भी दिल्ली-एनसीआर में छिटपुट बूंदाबांदी देखी जा सकती है.