दिल्ली में आज ट्रैफिक पुलिस ने रई जगहों पर डायवर्जन किया है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इसको लेकर लोगों का जानकारी भी साझा की गई है. ताकि लोगों को किसी भी तरह की कोई असुविधा ना हो. इस डायवर्जन के चलते कई मार्गों पर आवाजाही बाधित रहेगी.
Trending Photos
नई दिल्लीः दिल्ली में आज ट्रैफिक पुलिस ने रई जगहों पर डायवर्जन किया है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इसको लेकर लोगों का जानकारी भी साझा की गई है. ताकि लोगों को किसी भी तरह की कोई असुविधा ना हो. इस डायवर्जन के चलते कई मार्गों पर आवाजाही बाधित रहेगी. ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 7 बजे से लेकर रात 12 बजे तक मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मानसिंह रोड पर यात्रा करने से मना किया है.
बता दें कि ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी से मिली जानकारी के मुताबिक गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर जाने से बचें. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इन रास्तों पर यातायात व्यवस्था के कारण ट्रैफिक का दबाव रहेगा.
इन रूट्स पर नहीं होगी बसों की आवाजाही
आपको बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से जारी सूचना के अनुसार विशेष यातायात व्यवस्था के कारण नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों को नहीं जाने दिया जाएगा.
WATCH LIVE TV