केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों का भविष्य सुरक्षित, सिसोदिया बोले- हर स्कूल की कर रहे मैपिंग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1509457

केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों का भविष्य सुरक्षित, सिसोदिया बोले- हर स्कूल की कर रहे मैपिंग

आज दिल्‍ली के सरकारी स्कूलों में मेगा पीटीएम आयोजन किया गत की गई. इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मेगा PTM के दौरान आज 5 स्कूलों का दौरा किया और PTM के दौरान पेरेंट्स व बच्चों से बातचीत की.

केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों का भविष्य सुरक्षित, सिसोदिया बोले- हर स्कूल की कर रहे मैपिंग

नई दिल्लीः केजरीवाल सरकार के सभी स्कूलों में शनिवार को मेगा PTM का आयोजन किया गया. स्कूलों में आयोजित मेगा PTM में पेरेंट्स जबरदस्त उत्साह के साथ शामिल हुए. पेरेंट्स का कॉन्फिडेंस और उनके चेहरे की खुशी ये साबित कर रही थी कि इन स्कूलों में उनके बच्चों के भविष्य की शानदार नींव डाली जा रही है और बच्चों को वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन दी जा रही है. उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने मेगा PTM के दौरान आज 5 स्कूलों का दौरा किया और PTM के दौरान पेरेंट्स व बच्चों से बातचीत की.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हमने शिक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाई और इसका नतीजा है कि आज दिल्ली सरकार के सभी स्कूल शानदार बन गये है और यहां हर तबके के बच्चों को वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन दी जा रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है कि हर बच्चे को शानदार शिक्षा मिलनी चाहिए, क्योंकि बच्चे केवल किसी परिवार का भविष्य मात्र नहीं होते, बल्कि देश का भविष्य भी है.

उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया बच्चों-टीचर्स को सुविधाएं दी ये बदलाव का हिस्सा है लेकिन सबसे बड़ा बदलाव ये है कि हम अब रटने की आदत से हटकर सीखने की आदत को अपना रहे है. हमारे शिक्षा प्रणाली की सबसे बड़ी कमी रटने की आदत है और हम उसे समझने और सीखने की आदत में बदल रहे है. पेरेंट्स से बातचीत के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले हमारे बच्चे विश्व स्तरीय शिक्षा और शानदार सुविधाएं पाने के हकदार हैं.

ये भी पढ़ेंः New Year जश्न से पहले नोएडा पुलिस अलर्ट, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने

उन्होंने कहा कि हमारे छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सुविधाएं मुहैया कराकर उनकी प्रतिभा को बेहतर तरीके से तराशें और इस दिशा में हम निरंतर काम भी कर रहे है. सिसोदिया ने कहा कि स्कूलों का विकास और दिल्ली शिक्षा मॉडल हमेशा से केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता रही है और यही वजह है कि आज दिल्ली के सरकारी स्कूल निजी स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं.

बातचीत के दौरान पेरेंट्स के अंदर अपने बच्चों को दिल्ली सरकार के स्कूल में पढ़ाने के प्रति आत्मविश्वास भी देखने को मिला. पेरेंट्स ने बताया कि पिछले कुछ सालों में न केवल स्कूल की बिल्डिंग शानदार हुई है, बच्चों को पढने के लिए बेहतर सुविधाएं और वातावरण मिला है बल्कि अब स्कूल उनकी प्रतिभा को निखार उन्हें आगे बढ़ने के मौके भी दे रहा है. इसपर सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व पर भरोसा जताया और दिल्ली के स्कूलों में आई ये क्रांति उसी भरोसे का प्रतीक है.

उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अब चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि उनके बच्चों का भविष्य दिल्ली सरकार के स्कूलों में सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के बाद अब एमसीडी स्कूलों की बारी है और उनमें सुधार के लिए काम शुरू हो चुका है.

ये भी पढ़ेंः तिमारपुर विधानसभा के लोग गंदगी से परेशान, शिकायतों के बाद भी समाधान नहीं

इस बार के मेगा PTM में क्या रहा खास

PTM में अभिभावकों ने शिक्षकों से बच्चों के लर्निंग एक्सपीरियंस को और बेहतर करने के तरीकों को जाना और ये समझा कि स्कूल द्वारा ऐसी कौन-कौन सी गतिविधियां करवाई जा रही है जिससे बच्चों के लर्निंग आउटकम में सुधार हो. साथ ही मेगा PTM के दौरान टीचर्स व पेरेंट्स ने मिड-टर्म व प्री-बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों के प्रदर्शन और उसमें सुधार लाने के लिए आगे की रणनीतियों पर भी चर्चा की. अभिभावकों ने उपमुख्यमंत्री से कहा कि हमें पूरा विश्वास दिल्ली सरकार के स्कूलों में हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित है.

मनीष सिसोदिया ने मेगा PTM के दौरान 5 स्कूलों में दौरा कर पेरेंट्स से बातचीत की. इस दौरान सर्वोदय विद्यालय विनोद नगर की एक अभिभावक ने बताया कि जब वे पहली बार इस स्कूल में आई थी तो यहां बुरा हाल था. बच्चों के पढ़ने के लिए क्लासरूम तक नहीं थे. स्कूल टेंट वाले स्कूल के नाम से जाना जाता था क्योंकि स्कूल बिल्डिंग के नाम पर यहां सिर्फ कुछ टेंट लगे होते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों में स्कूल में काफी बदलाव आये है. यह स्कूल अब किसी प्राइवेट स्कूल से कम नहीं लगता और इसकी गिनती इलाके के बेहतरीन स्कूलों में होती है.

ये भी पढ़ेंः नए साल के जश्न की वजह से India Gate पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़

पिछले कुछ सालों में दिल्ली सरकार के स्कूलों में शिक्षा के स्तर में खूब सुधार हुए, हमें गर्व कि हमारे बच्चे दिल्ली सरकार के स्कूल में पढ़ते है. एक अन्य पेरेंट्स ने कहा कि पिछले कुछ सालों में दिल्ली सरकार के स्कूलों में शिक्षा के स्तर में खूब सुधार हुए है. शिक्षकों ने स्कूलों में शिक्षा का स्तर बहुत ऊंचा रखा है जो छात्रों को लीक से हटकर सोचने और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है. हमें गर्व महसूस होता है कि हमारे बच्चे दिल्ली सरकार के स्कूलों के छात्र हैं.

उपमुख्यमंत्री ने मेगा PTM के दौरान इस स्कूलों में किया दौरा

- सर्वोदय को-एड विद्यालय, वेस्ट विनोद नगर

- सर्वोदय कन्या विद्यालय, ईस्ट विनोद नगर

- डॉ.बी.आर.अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, सूरजमल विहार

- सर्वोदय बाल विद्यालय, पॉकेट-4 फेज-1 मयूर विहार

- जानकी देवी सर्वोदय बाल विद्यालय, मयूर विहार