Delhi Crime News: पुलिस की तरफ से इस बात की अभी पुष्टि नहीं की गई है. पारस भाई ने यूपी पुलिस के साथ-साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह गुहार लगाई है. उनके बेटे की हत्या मामले में जल्द से जल्द जांच पूरी कर यह पता लगाया जाए कि आखिर इस वारदात को किसने अंजाम दिया.
Trending Photos
Delhi Crime News: धार्मिक गुरु पारस भाई जी के 20 वर्षीय बेटे की मौत मामले में उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं. बता दें कि पारस भाई जी एक अधयत्मिक गुरु, भजन गायक, असाधारण मोटिवेटर, प्रेरणादायक वक्ता और समाजसेवक के तौर पर पूरे विश्व मैं लोकप्रिय है.
धार्मिक गुरु पारस भाई जी का कहना है कि उनके 20 वर्षीय बेटे हर्ष की हत्या की गई है और पुलिस घटना के 13 दिन बाद भी कुछ नहीं बता रही कि इस वारदात को अंजाम किसने और कैसे दिया. मृतक हर्ष के पिता पारस भाई जी का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वह खुद मोती नगर थाने की पुलिस के साथ नोएडा के नॉलेज पार्क जहां थार गाड़ी में हर्ष की डेड बॉडी पड़ी थी.
धार्मिक गुरु पारस भाई जी वहां पहुंचे और आनन फानन में हर्ष को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हर्ष थार गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर पड़ा था और उसका चेहरा बिल्कुल लाल पड़ा हुआ था. उन्होंने कहा डॉक्टर से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में कार्बन मोनोऑक्साइड छोड़े जाने की वजह से उसकी मौत हुई.
ये भी पढ़ें: Delhi Accident: दयालपुर में तेज रफ्तार कार ने पांच को उड़ाया, एक की हुई मौत
हालांकि पुलिस की तरफ से इस बात की अभी पुष्टि नहीं की गई है. पारस भाई ने यूपी पुलिस के साथ-साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह गुहार लगाई है. उनके बेटे की हत्या मामले में जल्द से जल्द जांच पूरी कर यह पता लगाया जाए कि आखिर इस वारदात को किसने अंजाम दिया. इस घटना से पूरा परिवार आहत है. दरअसल हर्ष 3 दिसंबर को थार गाड़ी से शारदा यूनिवर्सिटी जा रहा था, जहां वह पढ़ाई कर रहा था. मगर शाम तक वापस नहीं आने के बाद जब परिवारवालों ने फोन किया तो फोन भी रिसीव नहीं हुआ.
बाद में मोती नगर थाने में मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, तब उसके मोबाइल लोकेशन से मोती नगर थाने की पुलिस परिवार वालों को लेकर नॉलेज पार्क पहुंची. जहां थार गाड़ी में उसकी डेड बॉडी पड़ी हुई थी. गंभीर सवाल यह है कि सैकड़ों समर्थकों वाले धर्मगुरु के बेटे की हत्या की गुत्थी 13 दिन बाद भी नहीं सुलझा पाई है तो बड़ा सवाल यह कि आम लोगों को कैसे इंसाफ मिलेगा.
Input: राजेश शर्मा