ISIS terrorist Rizwan Ali Arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को 15 अगस्त से पहले बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने ISIS मोड्यूल के आतंकी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर NIA ने 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किए हैं.
Trending Photos
Terrorist Rizwan Ali Arrested: राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर रख रही है. मेट्रो स्टेशन, रेलवे, स्टेशन, बस स्टैंड सहित सभी जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है. स्पेशल सेल की टीम ने ISIS मोड्यूल के आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है. NIA ने आरोपी पर 3 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को 15 अगस्त से पहले बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने ISIS मोड्यूल के आतंकी, जिसकी पहचान रिजवान अली के रूप में हुई है उसे गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दिल्ली के दरियागंज का रहने वाला है. रिजवान के ऊपर NIA ने 3 लाख रुपए का इनाम भी रखा है. रिजवान और उसके साथियों ने दिल्ली के कई VIP इलाके की रेकी की है. आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: इस मामले में पाकिस्तान से पिछड़ा भारत
दिल्ली पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एनआईए द्वारा वांछित आतंकवादी रिजवान अली के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने रात करीब 11 बजे दिल्ली के बायोडायवर्सिटी पार्क के पास गंगा बक्श मार्ग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से 30 बोर की एक स्टार पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस और 2 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. इस संबंध में पीएस स्पेशल सेल, दिल्ली स्पेशल सेल और दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है.
लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में बढ़ी सुरक्षा
स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी हमले की आशंका के बीच राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. दिल्ली के लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट से कुछ चस्वीरें सामने आई हैं, जहां अर्ध सैनिक बल और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं. आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. वही मार्केट में सुरक्षा के इंतजाम को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. साथ ही लाउडस्पीकर के जरिए अनाउंसमेंट भी की जा रही है. मार्केट में कई जगह आतंकवादियों के पोस्ट भी चिपकाए गए हैं, जिस पर लिखा है कि इन आतंकियों की दिल्ली पुलिस को तलाश है. पूरे मार्केट की सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए लाजपत नगर में बने पुलिस बूथ में स्क्रीन लगाए गए हैं, जहां से दिल्ली पुलिस के जवान हर हरकत पर अपनी नजर रख रहे हैं.
स्वतंत्रता दिवस के अवसप पर देश में किसी भी प्रकार की कोई गलत गतिविधि न हो, इसे लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट दिल्ली के मशहूर बाजारों में से एक है और पहले भी यहां पर आतंकवादी गतिविधि हो चुकी हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस यहां की सुरक्षा में कोई चूक नहीं करना चाहती है.