Delhi News: दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में 2 अकेडमिक ब्लॉक तैयार, आतिशी ने किया उद्घाटन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1962225

Delhi News: दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में 2 अकेडमिक ब्लॉक तैयार, आतिशी ने किया उद्घाटन

Delhi News: तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि, सरकार में आने के बाद से तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना हमेशा केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता रही है. हमने लगातार अपने यूनिवर्सिटीज को शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करने का काम किया है. 

Delhi News: दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में 2 अकेडमिक ब्लॉक तैयार, आतिशी ने किया उद्घाटन

Delhi News: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में तैयार करवाए 2 अकेडमिक ब्लॉक. तकनीकी शिक्षा मंत्री आतिशी ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, केजरीवाल सरकार तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दिशा में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में 2 नए अत्याधुनिक अकेडमिक ब्लॉक तैयार करवाए हैं. ये दोनों 8 मंजिला अकेडमिक ब्लॉक, लैब्स, लेक्चर हॉल, फैकल्टी रूम, कॉन्फ्रेंस रूम सहित विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. गुरुवार को तकनीकी शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसका उद्घाटन किया.

इंफ्रास्ट्रक्चर देने का काम किया
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि, सरकार में आने के बाद से तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना हमेशा केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता रही है. हमने लगातार अपने यूनिवर्सिटीज को शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करने का काम किया है. इसका नतीजा है कि, पिछले 8 साल में हमारे दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में सीटों को संख्या 6,000 से बढ़कर 15,000 से अधिक हो गई है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस करेगी जन आक्रोश रैलियां, गिनाएगी सरकार की नाकामियां- अशोक अरोड़ा

करियर को संवारने में करेंगी मदद
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार का उद्देश्य अपने संस्थानों में पढ़ने वाले हर स्टूडेंट को शानदार विश्वस्तरीय सुविधा मुहैया करवाना है. इस दिशा में डीटीयू में नवनिर्मित दोनों अकेडमिक ब्लॉक्स मिसाल साबित होंगे, जहां हमारे स्टूडेंट्स को वो हर जरूरी सुविधाएं मिलेंगी, जो भविष्य में उन्हें अपने करियर को संवारने में मदद करेगी.

स्काई रैंप तैयार
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि, हमारे तकनीकी शिक्षा संस्थान रिसर्च और इनोवेशन के क्षेत्र में आगे बढ़कर काम करे. केजरीवाल सरकार उनके लिए कभी भी विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और पैसों की कमी नहीं होने देगी. बता दें कि डीटीयू में तैयार हुए दोनों नए अकेडमिक ब्लॉक बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर सहित 8 मंजिला है. यहां 36 लैब्स, 67 लेक्चर रूम/क्लास रूम, फैकल्टी रूम, कॉन्फ्रेंस रूम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. दोनों नए अकेडमिक ब्लॉक्स में एक समय में 5200 से अधिक छात्र क्लास ले सकेंगे. साथ ही ये अकेडमिक ब्लॉक ईको-फ्रेंडली भी हैं, जहां रूफ टॉप सोलर पैनल, मॉड्यूलर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी मौजूद है. साथ ही दोनों ब्लॉक को जोड़ने के लिए स्काई रैंप भी तैयार किया गया है.

Trending news