Delhi Weather: बादल, कोहरे और प्रदूषण के बीच हुई दिसंबर की शुरुआत, जानें 5 दिसंबर तक कैसे रहेंगे हालात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1986859

Delhi Weather: बादल, कोहरे और प्रदूषण के बीच हुई दिसंबर की शुरुआत, जानें 5 दिसंबर तक कैसे रहेंगे हालात

Delhi-NCR Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. साथ ही आसमान में बादल छाए रहेंगे.

Delhi Weather: बादल, कोहरे और प्रदूषण के बीच हुई दिसंबर की शुरुआत, जानें 5 दिसंबर तक कैसे रहेंगे हालात

Delhi-NCR Weather Update: राजधानी दिल्ली में बादलों की आंखमिचौली लगातार जारी है, जिसकी वजह से लोगों ठंड के सितम से राहत मिलती नजर आ रही है. पिछले कई दिनों से आसमान में बादल छाए रहने की वजह से दिल्ली के न्यूनतम तापमान में ज्यादा कमी नहीं आई है. मौसम विभाग की माने तो 5 दिसंबर तक दिल्ली का मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान है. दिसंबर के दूसरे हफ्ते में दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. वहीं GRAP-3 की पाबंदियां हटने के बाद प्रदूषण तेजी से बढ़ रही है. 

आज के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 5 दिसंबर तक राजधानी दिल्ली में बादलों का आंखमिचौली जारी रहेगी, इसके बाद मौसम साफ होने का अनुमान है. 

दिल्ली का हवा 'बेहद खराब'
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलने के बाद GRAP-3 की पाबंदियां हटा दी गई हैं, जिसके बाद एक बार फिर प्रदूषण में तेजी से इजाफा हो रहा है. आज दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)-390 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया. 

ये भी पढ़ें- China Pneumonia: चीन में निमोनिया के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री की बैठक,अस्पतालों में चिंताजनक स्थिति से किया इनकार 

आनंद विहार AQI- 414
बवाना AQI- 403
द्वारका AQI- 403
पूसा AQI- 384
लोधी रोड AQI- 349
एयरपोर्ट T3 AQI- 386
RK पुरम AQI- 399
नोएडा AQI- 360
ग्रेटर नोएडा AQI- 354
गाजियाबाद AQI- 328
गुरुग्राम AQI- 320
फरीदाबाद AQI- 320

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर
0-50 के बीच AQI अच्छा, 50-100 के बीच AQI संतोषजनक, 101-200 के बीच AQI मीडियम, 201-300 के बीच AQI खराब, 301-400 के बीच AQI बेहद खराब और 401-500 के बीच AQI गंभीर माना जाता है.

Trending news