Delhi Murder News: दिल्ली के प्रशांत विहार थाना इलाके में एक के बाद एक आपराधिक वारदातें सामने आ रही हैं, जो न केवल दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है बल्कि लोगों में दहशत का माहौल भी कायम कर रहा है.
Trending Photos
Delhi Crime News: दिल्ली के प्रशांत विहार थाना इलाके में एक युवक का शव मिला. रोहिणी सेक्टर 10 के जापानी पार्क में अचेत अवस्था में एक युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक पर धारदार हथियार से वार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक डिलीवरी बॉय का काम करता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीआर अंबेडकर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार थाना इलाके में एक के बाद एक आपराधिक वारदातें सामने आ रही हैं, जो न केवल दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है बल्कि लोगों में दहशत का माहौल भी कायम कर रहा है. प्रशांत विहार थाना इलाके में एक बार फिर से सनसनीखेज मामला सामने आया है.
रविवार सुबह तड़के सवा सात बजे प्रशांत विहार थाना इलाके के जापानी पार्क में एक शख्स की अचेत अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया. जैसे ही पार्क में सुबह सुबह घूमने आए लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर FSL की टीम को भी बुलाया गया.
ये भी पढ़ें: पत्नी को फोन कर कहा- कोई मेरा पीछा कर रहा है, नारायणा में युवक की चाकू मारकर हत्या
रोहिणी जिले के डीसीपी अमित गोयल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सुबह तड़के करीब सवा सात बजे पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि पार्क में एक शख्स अचेत अवस्था में पड़ा है. मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है. पुलिस के मुताबिक युवक पर चाकू से वार किया गया था. जिले के डीसीपी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की उम्र तकरीबन 38 साल की बताई जा रही है और वह डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता था.
एफएसएल और क्राइम टीम द्वारा घटनास्थल से सभी साक्ष्य जुटाने के बाद युवक के शव को अंबेडकर अस्पताल में भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था, जो मूलरूप से संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है. फिलहाल अब आगे की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर इस घटना के पीछे की असली वजह क्या है ? लेकिन प्रशांत विहार इलाके में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने पुलिस को जरूर चुनौती दे डाली है.
Input: Deepak