AAP से विधायक आतिशी ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने 3024 मकानों की चाभी लोगों को सौंपी थी. कहा था कि हम जहां झुग्गी वहां मकान देंगे और इस नारे के साथ वह चुनाव मैदान में उतरे थे. आज चुनाव के खत्म हुए 1 महीने भी नहीं हुए कि बीजेपी के झूठ का खुलासा हो गया है.
Trending Photos
नई दिल्लीः आम आदमी से विधायक आतिशी ने प्रेस वार्ता में कहा कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने 3024 मकानों की चाभी लोगों को सौंपी थी. बीजेपी ने MCD चुनाव में कहा था कि हम जहां झुग्गी वहां मकान देंगे और इस नारे के साथ वह चुनाव मैदान में उतरे थे. आज चुनाव के खत्म हुए 1 महीने भी नहीं हुए कि बीजेपी के झूठ का खुलासा हो गया है. आज DDA ने नोटिस जारी कर झुग्गी को नरेला भेजा जा रहा है की बात कही और कहा यहां पर DDA का बुलडोजर चलेगा.
आतिशी ने कहा जब तक दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है और जब तक केजरीवाल जी दिल्ली में है तब तक दिल्ली की एक झुग्गी पर हम बुलडोजर चलाने नहीं देंगे. आम आदमी पार्टी बुलडोजर कार्रवाई का पुरजोर विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि जब तक जहां झुग्गी वहां मकान लोगों को नहीं मिल जाता तब तक हम किसी एक झुग्गी पर भी बुलडोजर की कार्रवाई नहीं होने देंगे. यह हम दिल्ली के झुग्गी वासियों से वादा करते हैं.
कालकाजी विधानसभा के नवजीवन कैम्प और नेहरू कैम्प में DDA द्वारा लगाया गया नोटिस -
500 लोगों को घर के काग़ज़ात देते हुए पीएम ने कहा था कि सभी झुग्गी वालों को घर देंगे इन झुग्गियों को अब नरेला भेजा जा रहा है।#MCD चुनाव के एक महीने नहीं हुए, #BJP का झूठ सामने आ गया।
- @AtishiAAP pic.twitter.com/CcYBRDZ8dt— Shailesh (@24shailesh) December 30, 2022
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि जिस सबसे बड़े वादे पर बीजेपी ने एमसीडी चुनाव लड़ा आज उसी बड़े वादे का झूठ सामने आ गया है. इसलिए दिल्ली की जनता बीजेपी के झूठे वादों में ना फंसे क्योंकि वह वादे सिर्फ चुनाव जीतने के लिए करते हैं क्योंकि उनका वादा झूठा और खोखला होता है.