गौतम गंभीर बोले, 8 साल में एक नया स्कूल-अस्पताल नहीं बना, आखिर दिल्ली मॉडल है क्या?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1454519

गौतम गंभीर बोले, 8 साल में एक नया स्कूल-अस्पताल नहीं बना, आखिर दिल्ली मॉडल है क्या?

Delhi MCD Election 2022 : ज़ी मंच से पूर्वी दिल्ली के सांसद ने बताया कि गाजीपुर लैंडफिल साइट को ख़त्म करना उन्हें  सबसे बड़ी उपलब्धि होगी. गौतम गंभीर ने यह भी बताया कि अपने इलेक्शन कैंपेन के दौरान उन्होंने गाजीपुर में रह रहे बच्चे से क्या वादा किया था. 

 

 

 

गौतम गंभीर बोले, 8 साल में एक नया स्कूल-अस्पताल नहीं बना, आखिर दिल्ली मॉडल है क्या?

नई दिल्ली : जी मीडिया के मंच पर आज पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली को किसी नेता की जरूरत नहीं है. सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 8 साल में जनता से बहुत हो गए झूठे वादे. अब दिल्ली को नेता नहीं, एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है, जिसके दिल में दिल्ली बस्ती हो और जिसे सिर्फ कुर्सी से प्यार न हो. 

दिल्ली में वाटर लॉगिंग, खराब सड़कों, कूड़े के पहाड़ देखकर आपको कैसा लगता है, इस पर गौतम गंभीर ने कहा कि उन्हें बुरा लगता है कि आज प्रदूषण की वजह से बच्चे स्कूल नहीं जा पाते. दिल्ली को इस स्थिति में लाने के लिए पिछले 15 साल की भूमिका के सवाल पर गौतम गंभीर ने कहा कि उन्हें 15 साल का नहीं पता पर वे अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल के बारे में जरूर बता सकते हैं. इस दौरान गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ नीचे आया है. आज रोज 3 हजार मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण हो रहा है. अगले तीन साल में इस पहाड़ को खत्म करेंगे.

ये भी पढ़ें : MCD में आए तो क्या करेंगे, सिसोदिया ने लिखकर दिया- कूड़ा...कूड़ा...कूड़ा...कूड़ा...कूड़ा... साफ करेंगे

गौतम गंभीर ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव के दौरान गाजीपुर में एक परिवार से मिले थे. परिवार ने बताया कि उन्हें साफ पानी और साफ हवा नहीं मिल रही. उन्हें गिलास में जो पानी दिया गया, वो काला था और पास में स्लॉटर हाउस की वजह से 5 मिनट वहां खड़ा होना मुश्किल हो गया था, तब उन्होंने वादा किया था कि वे उन्हें इससे निजात दिलाएंगे. 2020 में कूड़े के पहाड़ खत्म करने के लिए उन्होंने सीएम केजरीवाल को पत्र लिखा, लेकिन आज तक उन्होंने इसका उत्तर नहीं दिया और फिर बीजेपी पर सहयोग न करने का आरोप लगाते हैं. 

एमसीडी का 13 हजार करोड़ बकाया मांगा 
सफाईकर्मियों के वेतन पेडिंग के सवाल पर सांसद ने कहा कि दिल्ली सरकार ने एमसीडी का 13 हजार करोड़ रुपये बकाया रखा है. उन्हें देना चाहिए. साथ ही कहा कि इस देश में जितने ऐड मीडिया में चलते हैं, वह खर्च पार्टी के फंड से होना चाहिए, वो पैसा टैक्सपेयर का नहीं होना चाहिए. फ्री बिजली को उन्होंने एक बड़ा स्कैम बताते हुए कहा कि सब्सिडी पर दिया होने वाली छूट का पैसा इंफ्रास्ट्रक्चर का पैसा है. दिल्ली सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होने वाला 4000  करोड़ सब्सिडी पर खर्च किया जा रहा है. उन्होंने पूछा कि आखिर आप सरकार का दिल्ली मॉडल है क्या. आप सरकार ने दिल्ली में एक नया स्कूल या अस्पताल नहीं बनाया, इस पर उनसे सवाल किया जाना चाहिए. 

दिल्ली को सिर्फ बीजेपी बचाएगी 
एमसीडी में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गौतम गंभीर ने कहा कि भ्रष्टाचार व्यक्तिगत होता है, इससे पूरे एमसीडी को दोष नहीं दे सकते. उन्होंने कहा कि आज आप सरकार के लिए दिल्ली दूध देने वाली गाय की तरह है. यहां का पैसा गुजरात, पंजाब और हिमाचल में खर्च किया जा रहा है. दिल्ली को सिर्फ बीजेपी ही बचा सकती है और ये कंट्रोल की बात नहीं है, ये नियत की बात है. 

चुनाव जीतने के बाद बीजेपी क्या करेगी 
एमसीडी चुनाव में बीजेपी की इतनी सक्रियता पर गौतम गंभीर ने कहा कि ये तो अच्छी बात है, इसे सकारात्मक तरीके से देखना चाहिए. बीजेपी कोई चुनाव छोटा नहीं होता. दिल्ली की जाता से बीजेपी के तीन वादों के बारे में पूछने पर सांसद ने कहा कि दिल्ली में तीनों लैंडफिल साइट खत्म करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. अच्छी सड़कें, स्वच्छ पानी और प्रदूषण कम करना होगा.

उन्होंने कहा, गाजीपुर पहाड़ खत्म करना उनकी बड़ी उपलब्धि होगी. मैंने गाजीपुर में छोटे बच्चे से साफ़ पानी और साफ़ हवा देने का वादा किया था और वह राजनीति में रहें या नहीं, वे गाजीपुर का मुद्दा उठाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि आप सरकार वोट की राजनीती करती है. अगर सरकार फ्री बस सेवा महिलाओं की जगह स्कूली बच्चों को दी जाती तो वह खुद उसे इंडोर्स करते।