AAP का महिलाओं पर भरोसा, 125 सीट के अलावा 13 जनरल सीट पर भी महिलाओं को दी दावेदारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1439231

AAP का महिलाओं पर भरोसा, 125 सीट के अलावा 13 जनरल सीट पर भी महिलाओं को दी दावेदारी

MCD Election 2022: AAP ने इस बार 125 नहीं बल्कि 138 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारा हैं, जिसमें में 13 जनरल वार्ड शामिल हैं.

AAP का महिलाओं पर भरोसा, 125 सीट के अलावा 13 जनरल सीट पर भी महिलाओं को दी दावेदारी

तरुण कुमार/ नई दिल्ली: घर को साफ सुथरा रखना और आसपास स्वच्छता खासकर महिला वर्ग इस जिम्मेदारी के प्रति बेहद सजग रहती हैं. यह सोच उन बड़े कारणों में सबसे महत्वपूर्ण थी कि दिल्ली में स्वच्छता की जिम्मेदारी जिस एमसीडी के पास है, वहां आधी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हों. पुरुष प्रधान राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की मंशा के तहत भी यह नियम लागू किया गया. इस लिहाज से एमसीडी के 250 वार्डस में से 125 वार्डस महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं. यानी हर पार्टी के लिए यह नियम बराबर हैं कि वे 250 उम्मीदवारों में से  कम से कम 125 उम्मीदवार महिलाएं ही दें. ताकि चुने जाने वाले पार्षदों में कम से कम 50 फ़ीसदी महिलाएं हो. ऐसे में यह कह सकते हैं कि एमसीडी जो फैसले लेगी उसमें महिलाओं की सोच भी बराबर शामिल हों, लेकिन महिला आरक्षण के 50 फीसदी फार्मूला से आम आदमी पार्टी आगे बढ़ गई है.

AAP से  चुनावी मैदान में 138 महिला उम्मीदवार
AAP ने इस बार 125 नहीं बल्कि 138 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए हैं. यानी कि ऐसी सीटें जहां पर कोई उम्मीदवार चुनाव लड़ सकता है, वहां आम आदमी पार्टी ने महिला वर्ग को प्राथमिकता दी है. 

ये भी पढ़ें: MCD चुनाव में 134 कैंडिडेट की AAP की पहली लिस्ट, 70 महिलाओं को दावेदारी का मौका

इन जनरल वार्डस में महिलाओं को दी गई प्राथमिकता 
शालीमार बाग विधानसभा के पीतमपुरा वार्ड नंबर 57 से संजू जैन.
शकूर बस्ती विधानसभा के पश्चिम विहार वार्ड नंबर 59 से शाल्लू दुग्गल. 
सदर बाजार विधानसभा के शास्त्री नगर के वार्ड नंबर 70 से बबिता शर्मा. 
राजौरी गार्डन विधानसभा के विष्णु गार्डन वार्ड नंबर 95 से मीनाक्षी चंदेला. 
द्वारका विधानसभा के डाबरी वार्ड नंबर 117 से तिलोत्तमा चौधरी. 
मटियाला विधानसभा के द्वारका A वार्ड नंबर 121से कैप्टन शालिनी. 
राजिंदर नगर विधानसभा के इंद्रपुरी वार्ड नंबर 140 से ज्योति गौतम.
मालवीय नगर विधानसभा के  ग्रीन पार्क वार्ड नंबर 150 से सरिता फोगाट. 
कालकाजी विधानसभा के श्रीनिवास पुरी वार्ड नंबर 174 से इंदु. 
त्रिलोकपुरी विधानसभा के न्यू अशोक नगर वार्ड नंबर 190 से अनिता हाकम. 
घोंडा विधानसभा के भजनपुरा वार्ड नंबर 230 से रेखा रानी और यमुना विहार वार्ड नंबर 232 से विनीता लूथरा को उम्मीदवार चुना गया है.

MCD Election में नोटिफिकेशन के समय 
कुल वोटरों की संख्या 1,46,73,847
महिला वोटर- 66,86,081

महिलाओं को दावेदारी देकर AAP ने दिया संदेश 
दिल्ली में 13 ऐसे वार्ड जहां किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को चुनाव लड़ाया जा सकता है. वहां आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को दावेदारी देकर बड़ा संदेश देने की कोशिश की है. इन 13 वार्डस में 140 नंबर वार्ड SC/ST गैर महिला आरक्षित वार्ड था, जहां ज्योति गौतम को समाज की अवधारणा बदलने की बड़ी चुनावी जिम्मेदारी दी गयी है. 

दिल्ली एमसीडी चुनाव की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news