Delhi Fire: करावल नगर में फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2541771

Delhi Fire: करावल नगर में फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद

Delhi Factory Fire News: करावल नगर में एक फोम की फैक्ट्री में आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है .

Delhi Fire: करावल नगर में फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद

Delhi Fire News: आगजनी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना करावल नगर क्षेत्र से सामने आया है. जहां करावल नगर के इंडस्ट्रियल एरिया में एक फोम की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है .जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आग लगने का कारण क्या है. 

फोर्म की फैक्ट्री में अचानक आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आग किस कारण से लगी.

ये भी पढ़ें: Farmer Protest: SKM मीटिंग के दौरान पहुंची पुलिस और हिरासत में किसान, 'अम्मा जी' को

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि 12:04 के आसपास कॉल मिली कि करावल नगर झोरीपुर इलाके में एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. जिसके बाद करीब 10 से 11 गाड़ी मौके पर पहुंचती और आग पर काबू कर लिया गया है. सर्च ऑपरेशन करने के बाद ही साफ हो पाएगा कि आग किस कारण से लगी. अभी आग पर काबू पूरे तरीके से नहीं है, सर्च ऑपरेशन के बाद जांच की जाएगी. Input: Rakesh Chawla

Input: Rakesh Chawla