CM केजरीवाल ने पूरा किया अपना वादा, अंजलि के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने पर लगाई मुहर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1517400

CM केजरीवाल ने पूरा किया अपना वादा, अंजलि के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने पर लगाई मुहर

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने न्यू इयर की रात कंझावला में हुई बिटिया अंजलि की दर्दनाक मौत मामले में उनके परिवार से 10 लाख रुपये मुआवजा देने का अपना वादा आज पूरा कर दिया है.

CM केजरीवाल ने पूरा किया अपना वादा, अंजलि के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने पर लगाई मुहर

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने न्यू इयर की रात कंझावला में हुई बिटिया अंजलि की दर्दनाक मौत मामले में उनके परिवार से 10 लाख रुपये मुआवजा देने का अपना वादा आज पूरा कर दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज अंजलि के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की फाइल पर अपनी मुहर लगा दी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि अंजलि की दर्दनाक मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इसकी भरपाई तो नहीं की जा सकती, लेकिन उनके परिवार की मदद के लिए दिल्ली सरकार ने 10 लाख रुपये स्वीकृत किया है.

केजरीवल ने कहा कि हम पूरी तरह से अंजलि के परिवार के साथ खड़े हैं और उनकी हर तरह से मदद करेंगे. इससे पहले, सीएम अरविंद केजरीवाल ने तीन जनवरी को पीड़िता की मां से फोन पर बात कर 10 लाख रुपये मुआवजा देने और परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया था. वहीं, चार जनवरी को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अंजलि के परिवार से मुलाकात कर सभी दोषियों को सख्त सजा और पीड़िता को न्याय दिलवाने का भरोसा दिया था.

उल्लेखनीय है कि न्यू इयर की रात कंझावला में यह दर्दनाक घटना हुई थी. इस घटना में बिटिया अंजलि की दर्दनाक मौत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस अमानवीय घटना को लेकर गंभीर चिंता और दुख व्यक्त की और घटना की पल-पल की अपडेट पर लगातार नजर रखी. तीन जनवरी को सीएम अरविंद केजरीवाल ने मृतक बिटिया अंजलि की मां से फोन पर बात की और दिल्ली सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये मुआवजा के साथ-साथ परिवार को हर संभव मंदद देने का आश्वासन भी दिया.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि पीड़िता की मां से बात हुई. बेटी को न्याय दिलवाएंगे. बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे. उनकी मां बीमार रहती हैं. उनका पूरा इलाज करवाएंगे. पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देंगे. सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है. भविष्य में भी कोई ज़रूरत हुई तो हम पूरा करेंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता के परिवार से किए अपने वादे को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए संबंधित विभाग को मुआवजा देने की प्रक्रिया पर त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया, जिसके बाद आज सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने मुआवजे की फाइल को प्रस्तुत किया गया और सीएम ने तत्काल उस पर अपनी मुहर लगा दी. सीएम की तरफ से मुआवजे पर मुहर लगने के बाद जल्द ही इस राशि का चेक पीड़िता के परिवार को सौंप दिया जाएगा.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अंजलि की दर्दनाक मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया. इसकी भरपाई तो नहीं की जा सकती, लेकिन उनके परिवार की मदद के लिए दिल्ली सरकार से आज दस लाख रुपए सैंक्शन किए. हम पूरी तरह से उनके परिवार के साथ हैं और उनकी हर तरह से मदद करेंगे. वहीं, गत बुधवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीड़िता के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की और दुःख की इस घड़ी में परिवार को सांत्वना दी.

इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने परिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से हर संभव मदद करने का वादा किया और परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पूरे देश को हिला देने वाली इस घटना को दरिंदगी करार दिया और उन्होंने घटना में शामिल सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने और पीड़िता को न्याय दिलवाने का भरोसा दिया. साथ ही, पीड़िता की बीमार मां बीमार का दिल्ली सरकार की तरफ से पूरा इलाज करवाने का आश्वासन दिया.