प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया. इसमें पुलिस की दो गाड़ियां, एक निजी कार और स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई. पथराव की चपेट में आने से 2-3 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
Trending Photos
राज कुमार भाटी/नई दिल्ली : गांधीनगर इलाके में कुछ दिन पहले महिला की गला काटकर हत्या के विरोध में आज कैंडल मार्च निकालने के दौरान हालात बेकाबू हो गए. इस दौरान भीड़ उग्र हो गई और बैरिकेड तोड़ने लगे.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब स्थिति संभालने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया. इसमें पुलिस की दो गाड़ियां, एक निजी कार और स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई. पथराव की चपेट में आने से 2-3 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
संबंधित खबर : कॉलर काटने के लिए युवक लाया था कैंची और काट दिया महिला का गला, वजह हैरान करने वाली
इसके बाद पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक स्थिति को काबू कर लिया गया है और आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है.
पुलिस ने गांधीनगर की मार्केट को पूरी तरीके से बंद करवाया दिया है. मौके पर आला अधिकारी मौजूद हैं और छानबीन की जा रही है.
WATCH LIVE TV