Yogi Adityanath: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए रैली करने पहुंचे. उन्होंने दिल्ली में सड़क, बिजली, यमुना के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा.
Trending Photos
Delhi Election 2025: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव के चलते आज मुझे यहां आने का अवसर मिला है, आज मुझे नजदीक से यहां की सड़कों को देखने का अवसर मिल रहा है. मैं कल ही प्रयागराज से लखनऊ आया हूं, इस सदी का पहला महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में भव्यता से हो रहा है. आप अनुमान करिए कि 13 जनवरी से पौष पूर्णिमा से आज तक इन 10 दिनों में 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी के संगम में पावन स्नान किया है. आप प्रयागराज में जाएंगे तो शानदार सड़कें मिलेंगी, कहीं गंदगी नजर नहीं आएगी और बिजली पूरे समय मिलेगी. सड़क से लेकर रेल तक और हवाई तीनों की बेहतरीन कनेक्टिविटी मिलेगी.
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा, अगर हम मुख्यमंत्री के रूप में और पूरी कैबिनेट के साथ संगम में स्नान कर सकते हैं तो मैं अरविंद केजरीवाल जी से पूछता हूं कि क्या वो और उनकी कैबिनेट यमुना में स्नान कर सकते हैं? अगर उनमें नैतिक साहस है तो इसका जवाब दें. उन्होंने कहा, केजरीवाल ने यमुना को गंदे नाले में तब्दील करने का पाप किया है और जनता जनार्दन की अदालत में उन्हें माफ़ी नहीं देनी चाहिए.
जनता से सवाल, इतनी छूट क्यों दी
यूपी के सीएम ने कहा, 2020 में दिल्ली के अंदर दंगे कराए गए, इनमें AAP के पार्षद और विधायकों की स्पष्ट भूमिका सामने आई थी. इस व्यक्ति ने तो अपने गुरु अन्ना को ही धोखा दे दिया है आजकल अपने भाषणों में केजरीवाल बार-बार UP की चर्चा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि आज UP पूरे देश में एक मॉडल के रूप में विकसित हुआ है. दिल्ली और नोएडा की सड़कों को स्वयं देखिए, जमीन और आसमान का अंतर आपको नजर आएगा. योगी आदित्यनाथ ने कहा, यहां सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है, ये आज मैं खुद देख रहा हूं, ये छूट आपने एक व्यक्ति और उसके साथियों को क्यों दे दी है? दिल्ली में इतना कूड़ा हर जगह है कि पूरी राजधानी की दुर्गति हो गई है. आज हमारे वाहनों को यहां उसी सीवर के पानी से गुजरना पड़ा. योगी ने कहा, जिसकी आबादी दिल्ली से लगभग 10 गुना ज्यादा है वहां दिल्ली से कम पावर कट लगते हैं. यूपी से चार गुना ज्यादा बिजली के दाम यहां है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में व्यापारियों के 2500 करोड़ रुपये माफ, इन रोगियों को मिलेगी पेंशन
क्या कभी किसी मंदिर का पुनरुद्धार किया?
उन्होंने कहा, कल मैंने अखबार में पढ़ा है कि पंजाब की कुछ बहनें AAP कार्यालय का घेराव कर रही हैं, क्योंकि इन्होंने पंजाब चुनाव में उन्हें 1000 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन आज तक नहीं दिया. केजरीवाल दिल्ली में मुल्लों और मौलवी को हजारों रुपए देते थे, उनको भी महीनों से नहीं दिए और जब उन्होंने हल्ला किया तो उसको डाइल्यूट करने के लिए हिंदू पुजारियों से वादा कर बैठे. केजरीवाल आपने आज तक क्या एक भी मंदिर का पुनरुद्धार किया है. अगर मंदिर देखने हैं तो यूपी आइए, काशी आइए, अयोध्या आइए. योगी ने एक और सवाल दागा कि भत्ता आखिर बौद्ध को क्यों नहीं देने का वादा किया? आखिर उनके लिए क्यों कुछ नहीं हुआ? उन्होंने केजरीवाल पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया।