Delhi Assembly Election 2025: हरियाणा के पूर्व परिवहन मंत्री असीम गोयल ने अरविंद केजरीवाल को लेकर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जो कभी कहते थे कि मेरी नानी बहुत दुखी होगी यानी रामजी के मंदिर की घोषणा हुई थी तब उनकी नानी दुखी हुई थी. आज वही केजरीवाल यह कह रहे है कि रामजी तो सबके हैं, केवल बीजेपी के नहीं
Trending Photos
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा और AAP नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच हरियाणा के पूर्व परिवहन मंत्री असीम गोयल ने अरवंद केजरीवाल को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने राम मंदिर को लेकर अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला और इसके साथ ही उनपर अपने ही गुरु अन्ना हजारे के आंदोलन का गला घोंटने के आरोप भी लगाए हैं.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में करीब 10 महीने पहले भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े किए थे और आज वहीं अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान भगवान श्रीराम को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं. जिसको लेकर केजरीवाल भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए हैं.
हरियाणा के पूर्व परिवहन मंत्री असीम गोयल ने अरविंद केजरीवाल को लेकर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जो कभी कहते थे कि आज मेरी नानी बहुत दुखी होगी यानी उनकी नानी दुखी हुई थी. जब रामजी के मंदिर की घोषणा हुई थी और आज वही केजरीवाल यह कह रहे है कि रामजी तो सबके हैं, केवल बीजेपी के नहीं. उन्होंने कहा रामजी तो सच्चे सनातनी के हैं.
असीम गोयल ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल न तो अच्छे शिष्य बन पाए, जिन्होंने अपने ही गुरु अन्ना हजारे के आंदोलन का गला घोटकर उनको पीछे करने का काम किया और न ही अच्छे पिता बन पाए. क्योंकि ये बार-बार अपने बच्चों की कसम खाकर कहते थे. साथ ही उन्होंने कहा कि था न मैं न मेरा कोई नेता बंगला लेगा, न सिक्योरिटी लेगा. इसके अलावा असीम गोयल ने कहा कि न ही अरविंद केजरीवाल अच्छे मुख्यमंत्री बन पाए. आज दिल्ली स्वच्छ पानी पीने को तरस रही है. असीम गोयल ने कहा कि न ही केजरीवाल और न ही कांग्रेस इस बार इनकी काठ की हांडी दिल्ली में नहीं चढ़ेगी, क्योंकि लोग समझदार हैं.
शनिवार को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ है. जिसको लेकर असीम गोयल ने कहा कि आज प्रत्येक भारतीय, प्रत्येक सनातनी, प्रत्येक हिन्दू के लिए एक अलग अनुभूति है और एक दीपावली है. जैसे हम दीपावली को अक्टूबर नवंबर में मनाते हैं. वैसे उन्होंने इस मौके पर प्रत्येक भारतवासी और राम भक्तों को इसकी शुभकामनाएं दी.
INPUT: AMAN KAPOOR