Delhi Water Supply Problem: सोनिया विहार डब्ल्यूटीपी पर फ्लोमीटर स्थापना और रखरखाव कार्य के कारण 18 जनवरी को सुबह 10 बजे से 16 घंटे तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. यानी कि 18 जनवरी की शाम और 19 जनवरी की सुबह को पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी.
Trending Photos
Delhi Water Supply: दिल्ली में बार फिर से पानी की किल्लत होने के वाली है, जिसके लिए दिल्ली के कई इलाकों में रहने वाले लोगों को दो दिन पानी की सुविधा प्राप्त नहीं होगी. बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड 16 घंटो के लिए पानी का आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड ने एक्स पोस्ट के जरिये जानकारी दी है कि सोनिया विहार डब्ल्यूटीपी पर फ्लोमीटर स्थापना और रखरखाव कार्य के कारण 18 जनवरी को सुबह 10 बजे से 16 घंटे तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. यानी कि 18 जनवरी की शाम और 19 जनवरी की सुबह को पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी.
जल बोर्ड ने लोगों को सलाह दी है कि जरूरत अनुसार पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी भरकर रखें. वहीं पानी की सप्लाई के लिए टैंकर उपलब्ध करने के लिए एमरजेंसी नंबर पर कॉल करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir: 21 जनवरी को चांदनी चौक में निकलेगी भगवान राम की शोभायात्रा
दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार इन इलाकों में पानी की सप्लाी प्रभावित रहेगी:
कल्लश नगर, सराय काले खां, जल विहार, लाजपत नगर, मूलचंद अस्पताल, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, देवली, अंबेडकर नगर, ओखला, कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, गोविंदपुरी, जी.बी. पंत पॉलिटेक्निक, श्याम नगर कॉलोनी, ओखला सब्जी मंडी, अमर कॉलोनी, दक्षिण पुरी, पंचशील पार्क, शाहपुर जाट, कोटला मुबारक पुर, सरिता विहार, सिद्धार्थ नगर, अपोलो, जी.के. उत्तर, मालवीय नगर, डियर पार्क, गीतांजलि, श्रीनिवासपुरी, जी.के. दक्षिण, छतरपुर, एनडीएमसी का हिस्सा और उनके आसपास के क्षेत्र.
पानी के टैंकर मंगवाने के लिए जल बोर्ड ने क्षेत्र के अनुसार आपातकाल नंबर भी जारी किए, जिसपर कॉल करके आप पानी का टैंकर मंगवा सकते हैं.
मंडावली - 011-22727812
ग्रेटर कैलाश 011-29234746
गिरि नगर-011-26473720
छतरपुर (कुतुब) - 011-65437020
आई.पी.पी./स्टेशन-011-23370911, 23378761
आर.के. पुरम-011-26193218
जल सदन - 011-29819035, 29814106
वसंत कुंज-011-26137216