Delhi Crime: शाहदरा में बीड़ी मांगने पर भड़का शख्स, युवकी की पत्थर मारकर की हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2506278

Delhi Crime: शाहदरा में बीड़ी मांगने पर भड़का शख्स, युवकी की पत्थर मारकर की हत्या

Delhi Murder News: पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने मामले के बारे में जानकारी दी और कहा कि पुलिस ने मामले में मुख्य संदिग्ध के रूप में ज्वाला नगर निवासी राजेश को गिरफ्तार किया है. 

Delhi Crime: शाहदरा में बीड़ी मांगने पर भड़का शख्स, युवकी की पत्थर मारकर की हत्या

Delhi Crime News: दिल्ली के शाहदरा के ज्वाला नगर इलाके में बीड़ी मांगने पर एक व्यक्ति ने 20 वर्षीय युवक की कथित तौर पर हत्या कर दी. मृतक की पहचान कस्तूरबा नगर निवासी सन्नी के रूप में हुई है, जो पहले नाबालिग के रूप में एक हत्या के मामले में शामिल था. उन पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने मामले के बारे में जानकारी दी और कहा कि पुलिस ने मामले में मुख्य संदिग्ध के रूप में ज्वाला नगर निवासी राजेश को गिरफ्तार किया है. डीसीपी ने कहा कि गुरुवार को विवेक विहार पुलिस स्टेशन में एक एम्बुलेंस से कॉल आई, जिसमें बताया गया कि ज्वाला नगर में श्मशान के पास एक युवक मृत पाया गया है.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया, जहां युवक मृत पड़ा हुआ था और उसकी नाक से खून निकल रहा था. गौतम ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंपने से पहले सब्जी मंडी शवगृह में रखा गया था. 

ये भी पढ़ें: Salman Khan News: सलमान खान को मिली एक और नई धमकी, जानें क्या है ताजा मामला

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने मामले में मुख्य संदिग्ध के रूप में राजेश को गिरफ्तार कर लिया. राजेश ने पुलिस को बताया कि सनी ने उनसे संपर्क किया और 'बीड़ी' मांगी, इस अनुरोध पर वह क्रोधित हो गए और पहले विवाद शुरू हो गया जो जल्द ही मारपीट में बदल गया.

डीसीपी ने कहा कि गुस्से में आकर राजेश ने एक बड़ा पत्थर उठाया और सनी पर घातक वार कर दिया, जिससे सनी की मौके पर ही मौत हो गई. गौतम ने कहा कि राजेश के खिलाफ विवेक विहार पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है.