Delhi Crime News: दिल्ली डीसीपी ईस्ट अभिषेक धानिया ने कहा कि हमें सुबह करीब 4:10 बजे एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें एक जले हुए शव के बारे में बताया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाया कि शव पूरी तरह से जला हुआ है और उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
Trending Photos
Delhi Crime News: गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी हाईअलर्ट है. इस बीच पूर्वी दिल्ली में एक बैग में महिला का शव मिला, जिससे हड़कंप मच गया है. मामला गाजीपुर थाना के इलाके से सामने आया है. महिला का शव को बैग में फेंककर उसमें आग लगाई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और साथ ही आगे का कार्रवाई में जुटी है. पुलिस महिला की शिनाख्त की कोशिश कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, एक शख्स ने महिला की हत्या कर शव को बैग में डालकर गाजीपुर थाना इलाके में पहुंचा. जहां आरोपी ने महिला के शव वाले बैग को फेंकने के बाद उसमें आग लगा दी. वारदात को अंजाम देने के बाद शख्स मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी और साथ ही महिला की पहचान भी कर रही है.
20-35 साल के बीच बताई जा रही है महिला की उम्र
फॉरेंसिक सबूतों के अनुसार, मृतक की उम्र 20-35 साल के बीच बताई जा रही है. पुलिस ने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए चार टीमें जांच कर रही हैं.
पहले भी गाजिपुर में घटित हुई थी ऐसी ही घटना
यह घटना पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में हुई है, जहां पहले भी एक युवक अपनी कार में जली हुई अवस्था में पाया गया था. 20 जनवरी को 24 वर्षीय अनिल नाम का युवक अपनी कार में जली हुई अवस्था में मिला था. यह घटना शनिवार रात की है, जब पुलिस को तीन अलग-अलग पीसीआर कॉल मिलीं थीं. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी.