Delhi News: दिल्ली में एक के बाद एक दो अलग घटनाओं से मचा पूरे इलाके में हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2596561

Delhi News: दिल्ली में एक के बाद एक दो अलग घटनाओं से मचा पूरे इलाके में हड़कंप

Delhi Crime: राजधानी में शुक्रवार रात को दो अलग-अलग घटनाओं ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. पहली घटना में एक नाबालिग को गोली मारी गई, जबकि दूसरी घटना में दो व्यक्तियों पर चाकू से हमला किया गया. 

Delhi News: दिल्ली में एक के बाद एक दो अलग घटनाओं से मचा पूरे इलाके में हड़कंप

Delhi Crime: राजधानी में शुक्रवार रात को दो अलग-अलग घटनाओं ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर और कबीर नगर में हुई इन वारदातों ने स्थानीय निवासियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है. पहली घटना में एक नाबालिग को गोली मारी गई, जबकि दूसरी घटना में दो व्यक्तियों पर चाकू से हमला किया गया. 

गोलीबारी की पहली घटना
सीलमपुर बी ब्लॉक के पास एक नाबालिग को गोली मारने की घटना ने सभी को चौंका दिया. पीड़ित नाबालिग घर से खाना खाकर टहलने निकला था, तभी कुछ बदमाशों ने उससे पैसे मांगने शुरू कर दिए. जब नाबालिग ने पैसे देने से इनकार किया, तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. घायल नाबालिग को पास के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे बाद में दिलशाद गार्डन के गुरु तेग बहादुर अस्पताल रेफर किया गया. इस घटना ने न केवल पीड़ित के परिवार को बल्कि पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है.

पुलिस की जांच और प्रतिक्रिया
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. घायल नाबालिग के पिता यामीन ने बताया कि उनके बेटे की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. उन्होंने कहा कि बदमाशों ने न केवल गोली चलाई बल्कि मौके पर हवाई फायरिंग भी की. स्थानीय निवासी मोइन ने दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में छोटे बच्चे हथियार लेकर घूम रहे हैं, जो सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है. दूसरी घटना कबीर नगर इलाके में हुई, जहां दो व्यक्तियों पर चाकू से हमला किया गया. यह घटना देर रात हुई और वेलकम थाने को इसकी जानकारी मिली. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि यह वारदात करदमपुरी में हुई थी.

ये भी पढ़ें: AAP लगाएगी हैट्रिक या किसी और को मिलेगी जीत, कभी कांग्रेस का गढ़ रही थी ओखला की सीट

एक व्यक्ति की मौत
इस चाकू हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है. दोनों को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गली नंबर पांच में कुछ लोग शराब पीकर आपस में लड़ रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने बीच-बचाव किया और उसे चाकू लग गया. महिला ने बताया कि हमले के बाद एक युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद मौके पर वेलकम थाना और ज्योति नगर थाना पुलिस, साथ ही भजनपुरा डिवीजन और गोकुलपुरी डिवीजन के एसीपी भी पहुंचे. डीसीपी आशीष मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन मीडिया से बात करने से बचते नजर आए.