Delhi Crime News: दल्ली के मुखर्जी नगर में दिन दहाड़े एक बड़ी आपराधिक घटना सामने आई, जिसमें बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम के बाहर गौलियों की बौछार कर दी. साथ ही रंगदारी भी मांगी
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली के उत्तरी-पश्चिमी इलाके मुखर्जी नगर में शनिवार को एक बड़ी आपराधिक घटना सामने आई. दोपहर के समय बाइक सवार बदमाशों ने किंग्सवे कैंप स्थित सहगल ज्वेलरी शोरूम के बाहर गोलियों की बौछार कर दी. इस घटना से पूरा इलाका दहशत में आ गया है. बदमाशों ने छह राउंड गोलियां चलाईं और मौके पर एक पर्ची छोड़कर फरार हो गए. इस पर्ची में ज्वैलर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी.
इस गैंग का हाथ होने का है अंदेशा
पर्ची में बी गैंग का नाम और कुछ अन्य बदमाशों के नाम जैसे बवानिया गैंग, बम्बिहा गैंग, बाली गैंग, और भोला गैंग का जिक्र था. इन चार गैंगों के मिलकर राजधानी में B कंपनी के नाम से फिरौती मांगने की घटनाओं को अंजाम देने का खुलासा हुआ है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मुखर्जी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
मामले की जानकारी मुखर्जी नगर थाना पुलिस को दी गई इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दिनदहाड़े गोलीबारी के मामले में जांच शुरू की. पर्ची देखकर यह तो साफ हो गया की बदमाश बम्बिहा गैंग से ताल्लुक रखते हैं. आरोपी इस वारदात को अंजाम देने के बाद आजादपुर की तरफ फरार हो गए और फिर रिंग रोड से गीता कॉलोनी होते हुए पांडव नगर की तरफ भाग निकले. दुकान पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड त्रिभुवन ने बताया कि बाइक पर एक व्यक्ति आया और गोलियां चलाने लगा, जबकि उसका दूसरा साथी रोड के दूसरी तरफ बाइक पर खड़ा हुआ था. उन्होंने एक पर्ची भी फेकी और मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- HSSC सिपाही परीक्षा, नकल रोकने के लिए 200 मीटर की परिधि में धारा 163 लागू
पुलिस कर रही जांच
पुलिस का कहना है कि इस घटना में बम्बिहा गैंग के सदस्यों का हाथ होने की संभावना है. फिलहाल, पुलिस वारदात के सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है. हालांकि, दिनदहाड़े हुई इस घटना ने दिल्ली के निवासियों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश करेंगे.
Input- Nasim Ahmad
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!