वित्तीय वर्ष 2021-22 में BJP ने कमाएं हजारों करोड़ रुपये, कांग्रेस की कमाई जान चौंक उठेंगे आप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1533159

वित्तीय वर्ष 2021-22 में BJP ने कमाएं हजारों करोड़ रुपये, कांग्रेस की कमाई जान चौंक उठेंगे आप

वित्तीय वर्ष 2021-22 में भाजपा ने 1917 करोड़ रुपये के आसपास कमाए. वहीं 854 करोड़ रुपये करीब खर्च हुए और 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा इलेक्टोरल बॉन्ड्स के रूप में भाजपा को मिले हैं.

वित्तीय वर्ष 2021-22 में BJP ने कमाएं हजारों करोड़ रुपये, कांग्रेस की कमाई जान चौंक उठेंगे आप

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं अब देश की सबसे अमीर पार्टी बन गई है. चुनाव आयोग ने मंगलवार यानी 17 जनवरी को पार्टियों के आमदनी और खर्चे का ब्यौरा जारी किया है. इसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 में भाजपा को सबसे ज्यादा अनुदान मिला है. भाजपा को 2021-22 में अलग-अलग माध्यमों से कुल 1917.12 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं कांग्रेस को 541.27 करोड़ रुपये मिले हैं, जो कि भाजपा के सामने बहुत ही कम है.

ये भी पढ़ें: दाऊद इब्राहिम की सटीक लोकेशन आई सामने, 67 की उम्र में पाकिस्तानी महिला से किया दूसरा निकाह

 

देश की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को अलग अलग माध्यमों से कुल 1917.12 करोड़ रुhttps://zeenews.india.com/hindi/india/delhi-ncr-haryana/dawood-ibrahim-exact-location-is-here-alishah-big-reveal-about-underworld-don-second-nikah-at-67-vchr/1533117पये मिले. इसी अवधि में बीजेपी ने 854.46 करोड़ रुपये का खर्च किए. इस तरह से 2021-22 में खर्च के मुकाबले बीजेपी की आमदनी 1062.66 करोड़ रुपये से ज्यादा रही है. इस दौरान इलेक्टोरल बॉन्ड्स के रूप में बीजेपी को 1033.7 करोड़ रुपये मिले.

चुनाव आयोग ने मंगलावार को ये आंकड़े सार्वजनिक किए हैं. एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी ने साल 2021-22 के लिए अपनी कुल प्राप्तियां 1917.12 करोड़ रुपये घोषित की है. जबकि बीजेपी का खर्च 854.46 रुपये है. वहीं आकड़ों पर नजर डालने से पता चलता है कि भजपा की प्राप्तियां खर्च के मुकाबले लगभग 1000 करोड़ ज्यादा है. 

वहीं कांग्रेस के वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में पार्टी की आमदनी 541.27 करोड़ रुपये है, जबकि कांग्रेस का खर्च 400.41 करोड़ रुपये है. इस तरह से खर्च के मुकाबले कांग्रेस की कमाई लगभग 100 करोड़ रुपये ज्यादा है. कांग्रेस के अनुसार इसे मिले अनुदान, दान और योगदान को मिला देने पर पार्टी को 347.99 करोड़ रुपये मिले हैं.