Delhi Election 2025: चुनाव से पहले AAP MLA की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने महेंद्र गोयल को पूछताछ के लिए बुलाया
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2596944

Delhi Election 2025: चुनाव से पहले AAP MLA की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने महेंद्र गोयल को पूछताछ के लिए बुलाया

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, महेंद्र गोयल और उनके कार्यालय के कर्मचारियों को फर्जी आधार कार्ड मामले में नोटिस भेजा गया है. बताया जा रहा है कि अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशियों के पास से कुछ संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं.

Delhi Election 2025: चुनाव से पहले AAP MLA की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने महेंद्र गोयल को पूछताछ के लिए बुलाया

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक महेंद्र गोयल मुश्किल में पड़ गए हैं. दिल्ली पुलिस ने उन्हें और उनके सहयोगियों को पूछताछ के लिए तलब किया है. यह मामला फर्जी आधार कार्ड दस्तावेजों से जुड़ा हुआ है, जिसमें कुछ बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया था.   

फर्जी दस्तावेजों की जांच
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, महेंद्र गोयल और उनके कार्यालय के कर्मचारियों को फर्जी आधार कार्ड मामले में नोटिस भेजा गया है. बताया जा रहा है कि अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशियों के पास से कुछ संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है.  

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे का गला घोंटा- असीम गोयल

रिठाला से आप विधायक महेंद्र गोयल
आम आदमी पार्टी ने इस बार महेंद्र गोयल को रिठाला से फिर से टिकट दिया है, हालांकि उनकी छवि विवादों से भरी रही है. एक बार उन्होंने दिल्ली विधानसभा में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नोटों का बंडल लहराया था. ऐसे विवाद उनके राजनीतिक करियर पर भारी पड़ सकते हैं. 

पुलिस अधिकारी से विवाद
महेंद्र गोयल ने 2020 में एक पुलिस अधिकारी द्वारा कथित दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था, जिसके चलते उन्होंने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा था. हालांकि, अध्यक्ष ने इसे स्वीकार नहीं किया और पुलिस आयुक्त को सदन में बुलाने का निर्णय लिया. गोयल ने कहा कि अगर स्टेशन हाउस अधिकारी को निलंबित नहीं किया जाता है, तो वह सदन का सदस्य बनने के लायक नहीं हैं.