Delhi News: AAP MLA नरेश बालियान गिरफ्तार, साल पुरानी ऑडियो क्लिप को लेकर हुई गिरफ्तारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2538246

Delhi News: AAP MLA नरेश बालियान गिरफ्तार, साल पुरानी ऑडियो क्लिप को लेकर हुई गिरफ्तारी

 AAP MLA Naresh Balyan Arrested: पुलिस ने गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से उनके रिश्तों को लेकर पूछताछ कर रही है.  बता दें कि इससे पहले भाजपा ने नरेश बालियान का एक ऑडियो क्लिप भी जारी किया था, जिसमें विधायक और गैंगस्टर के बीच बातचीत हो रही थी. 

Delhi News: AAP MLA  नरेश बालियान गिरफ्तार, साल पुरानी ऑडियो क्लिप को लेकर हुई गिरफ्तारी

Delhi News: दिल्ली के उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक नरेश बालियान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को हिरासत में ले लिया. 1 साल पहले एक एक्सटॉर्शन के केस में हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है. इससे राजनीतिक में विवाद को और बढ़ा गया है, साथ ही राजनीति में हलचल मच गई है. 

पुलिस ने गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से उनके रिश्तों को लेकर पूछताछ कर रही है.  बता दें कि इससे पहले भाजपा ने नरेश बालियान का एक ऑडियो क्लिप भी जारी किया था, जिसमें विधायक और गैंगस्टर के बीच बातचीत हो रही थी. इसके साथ ही बीजेपी ने AAP पार्टी को गैंगस्टर और वसूली वाली पार्टी करार दिया है. 

क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक आप विधायक नरेश बालियन पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे, इसलिए गिरफ्तार किया गया. वहीं कल यानी रविवार को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच कोर्ट में नरेश बालियन को पेश कर रिमांड पर ले सकती है. 

ये भी पढ़ें: Family ID पोर्टल के साथ छेड़छाड़, ADC कार्यालय के क्रीट विभाग के 3 कर्मचारी गिरफ्तार

बीजेपी ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गौरव भाटिया ने कहा कि पार्टी के विधायक लोगों को धमकाने और उनसे पैसे ऐंठने में संलिप्त हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी विधायक इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे. भाटिया ने स्पष्ट किया कि अगर AAP विधायक का इस्तीफा नहीं लिया गया तो यह माना जाएगा कि उगाही का पैसा पार्टी के नेताओं के पास जा रहा है. इस तरह की स्थिति से पार्टी की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. 

वहीं, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के आरोपों को खारिज कर दिया है. पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि ऑडियो क्लिप फर्जी है और इसका कोई आधार नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि केजरीवाल दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी और अमित शाह केजरीवाल को रोकने के लिए इस तरह के फर्जी आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि इस तरह की हरकतें केवल राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा हैं. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!