Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही पार्टीयों ने चुनाव प्रचार में जोर लगा दी है. गणतंत्र दिवस के मौके पर AAP) के प्रत्याशी नवीन चौधरी दीपू ने अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया. साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में पद यात्रा भी निकाली
Trending Photos
Delhi News: गणतंत्र दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी नवीन चौधरी दीपू ने रविवार गांधीनगर स्थित अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया. साथ ही देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्होंने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की और कैलाश नगर के गली नंबर 10 से पदयात्रा की. पदयात्रा अलग-अलग क्षेत्रों से होते हुए रेलवे लाइन झुग्गी के हल्लन पुलिया और पुराना सीलमपुर से होते हुए धर्मपुरा झुग्गी तक पहुंची. इस यात्रा के दौरान उन्होंने नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया और जनता से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की.
ये काम किए गए हैं.
नवीन चौधरी ने अपने चुनावी वादों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर वे चुनाव जीतते हैं, तो गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुधारने, सड़कों को दुरुस्त करने और टूटी सड़कों का निर्माण करने के साथ-साथ 24 घंटे एम्बुलेंस सेवाएं प्रदान करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 75 वर्षों में दिल्ली का जितना विकास हुआ है, उतना पिछले 10 वर्षों में हुआ है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों का प्रदर्शन प्राइवेट स्कूलों से बेहतर हो रहा है. अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिल रहा है. भ्रष्टाचार पर कंट्रोल किया गया है, जो अरविंद केजरीवाल की मेहनत का परिणाम है.
नवीन चौधरी BJP और कांग्रेस की कि आलोचना
नवीन चौधरी ने BJP और कांग्रेस दोनों की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं रह गया है, जबकि कांग्रेस अपनी जनविरोधी नीतियों के कारण जनता से दूर हो चुकी है. उन्होंने यह भी दावा किया कि दिल्ली की जनता ने AAP को सफलता की ओर अग्रसर किया है. आगामी विधानसभा चुनावों में AAP फिर से सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ें- Delhi चुनाव में गुजरात पुलिस की तैनाती पर केजरीवाल ने उठाए सवाल, BJP बोली-'झांसेबाज'
इन मुद्दे पर करेंगे काम
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कई वर्षों में बीजेपी ने गांधीनगर के विकास पर ध्यान नहीं दिया. इस क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर वे विधायक चुने गए, तो इस क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी, जैसे नए स्कूल और अस्पतालों का निर्माण, सफाई की बेहतर व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता. उन्होंने जनता से अपील की कि वे 5 फरवरी को बैलेट नंबर 4 दबाकर उन्हें भारी मतों से जीत दिलाएं.