Chirag Delhi Flyover Traffic Advisory: मरम्मत के लिए आज से 50 दिनों तक चिराग दिल्ली फ्लाईओवर बंद रहेगा. ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करके लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है.
Trending Photos
Chirag Delhi Flyover Traffic Advisory: आउटर रिंग रोड पर चिराग दिल्ली फ्लाईओवर आज से (12 मार्च) 50 दिनों के लिए बंद रहेगा. ये फैसला फ्लाईओवर के मरम्मत के लिए लिया गया है. प्लाईओवर की मरम्मत का काम आज से शुरू होगा और PWD द्वारा प्रत्येक कैरिजवे की मरम्मत में 25 दिन का समय लगेगा.
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Traffic Advisory
Due to repairs work by Public Works Department, Chirag Delhi Flyover on Outer Ring Road will be closed from March 12, 2023 for a period of 50 days due to which route will be affected.
Please follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/Uw5vODTa6t
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) March 9, 2023
नेहरू प्लेस से शुरू होगा मरम्मत का कार्य
कैरिजवे बंद होने से यातायात बढ़ सकता है और आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होगी, जिसे देखते हुए एक-एक करके मरम्मत का काम किया जाएगा. सबसे पहले नेहरू प्लेस से IIT दिल्ली फ्लाईओवर तक कैरिजवे की मरम्मत की जाएगी. उसके बाद IIT दिल्ली फ्लाईओवर से नेहरू प्लेस तक कैरिजवे की मरम्मत की जाएगी. करिजवे की मरम्मत के दौरान दूसरे को चालू कर दिया जाएगा, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी.
लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह
-चिराग दिल्ली फ्लाईओवर पर मरम्मत की वजह से लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है, जिससे बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट्स, अस्पतालों आदि जगहों पर जाने वाले लोगों को समय से पहले निकलने की सलाह दी है. वहीं धौला कुआं, एम्स, डिफेंस कॉलोनी जाने वाले लोगों को नेहरू प्लेस फ्लाईओवर के नीचे से राइट मुड़कर जाने वाले वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है.
-चिराग दिल्ली फ्लाईओवर बंद होने पर आउटर रिंग रोड पर IIT दिल्ली से ग्रेटर कैलाश और नेहरू प्लेस की ओर जाने वाले यात्री पंचशील फ्लाईओवर से अगस्त क्रांति मार्ग की ओर लेफ्ट मुड़ने के लिए रिंग रोड जाने और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए मूलचंद फ्लाईओवर के नीचे से लाला लाजपत राय मार्ग की ओर राइट मुड़ने की सलाह दी गई है.
-रिंग रोड जाने के लिए IIT फ्लाईओवर से अरबिंदो मार्ग की ओर लेफ्ट में मुड़ें और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए मूलचंद फ्लाईओवर के नीचे से लाला लाजपत राय मार्ग की ओर राइट मुड़ें.
-यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए चिराग दिल्ली फ्लाईओवर की ओर बाहरी रिंग रोड पर भारी और वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही को भी प्रतिबंधित भी किया जा सकता है.