Charkhi Dadri News: राजस्थान में JJP को नकारे जाने पर नैना चौटाला का दर्द छलका, बोलीं-बेटे को CM बनते देखना चाहती हूं
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1997251

Charkhi Dadri News: राजस्थान में JJP को नकारे जाने पर नैना चौटाला का दर्द छलका, बोलीं-बेटे को CM बनते देखना चाहती हूं

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को लेकर नैना चौटाला ने कहा कि बेटे को हरियाणा का सीएम न बन पाने की टीस है. उन्होंने कहा कि मां होने के नाते मैं एक बार दुष्यंत चौटाला को हरियाणा का सीएम बनते देखना चाहती हूं. हालांकि भाजपा-जजपा के बीच गठबंधन पर कोई संशय नहीं है.

Charkhi Dadri News: राजस्थान में JJP को नकारे जाने पर नैना चौटाला का दर्द छलका, बोलीं-बेटे को CM बनते देखना चाहती हूं

Charkhi Dadri News: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को लेकर नैना चौटाला ने कहा कि बेटे को हरियाणा का सीएम न बन पाने की टीस है. उन्होंने कहा कि मां होने के नाते मैं एक बार दुष्यंत चौटाला को हरियाणा का सीएम बनते देखना चाहती हूं. हालांकि भाजपा-जजपा के बीच गठबंधन पर कोई संशय नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि राजनीति में भविष्य का कुछ नहीं पता फिर भी जजपा अपने दम पर चुनाव लड़ने का पूरी तैयार है. नैना चौटाला ने कहा कि जनता जनार्दन सीएम बनाने का फैसला करेगी.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को मिल सकता है भारतीय कोच, इस भारतीय दिग्गज ने बोला मैं तैयार हूं

 

घटते सेक्स अनुपात पर लगे अंकुश
बता दें कि बाढड़ा से जजपा विधायक नैना चौटाला आज चरखी दादरी के जनता कालेज में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाली बेटियों व आशा वर्कर्स को सम्मानित किया. वहीं घटते सेक्स अनुपात पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों से भी जागरूकता में तेजी लाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सेक्स अनुपात पर अंकुश लगाने के लिए बड़े गांवों में जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ माताओं को भी सहयोग करना चाहिए.

नैना चौटाला बोलीं- बड़े चुनावों के सर्वे फेल हुए
वहीं कार्यक्रम के बाद नैना चौटाला ने लड़कियों की मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मैराथन दौड़ में स्वयं विधायक नैना चौटाला अधिकारियों के साथ दौड़ीं. इस दौरान नैना चौटाला ने राजस्थान चुनाव पर बोलते हुए कहा कि बड़े चुनावों के सर्वे फेल हुए हैं. राजस्थान में मतदाताओं को रूझान सिर्फ भाजपा व कांग्रेस के प्रति रहा. राजस्थान की जनता ने दूसरी छोटी पार्टियों को नकारा है. नैना ने कहा कि जजपा ने बेहतर प्रयास किया था और आगे भी करते रहेंगे. वहीं उन्होंने हरियाणा को लेकर कहा कि यहां ऐसा नहीं होगा. जजपा भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. 

Trending news