Charkhi Dadri News: दादरी कांग्रेस प्रत्याशी रहीं मनीषा सांगवान पर गुंडे भेजकर मारपीट का आरोप, वारदात CCTV आया सामने
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2542117

Charkhi Dadri News: दादरी कांग्रेस प्रत्याशी रहीं मनीषा सांगवान पर गुंडे भेजकर मारपीट का आरोप, वारदात CCTV आया सामने

दादरी से कांग्रेस प्रत्याशी रही व प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता मनीषा सांगवान पर एक व्यापारी ने गुंडे भेजकर मारपीट करवाने के आरोप लगाए हैं. व्यापारी नेता के साथ हुई मारपीट का वाक्या सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया.

Charkhi Dadri News: दादरी कांग्रेस प्रत्याशी रहीं मनीषा सांगवान पर गुंडे भेजकर मारपीट का आरोप, वारदात CCTV आया सामने

Charkhi Dadri News: दादरी से कांग्रेस प्रत्याशी रही व प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता मनीषा सांगवान पर एक व्यापारी ने गुंडे भेजकर मारपीट करवाने के आरोप लगाए हैं. व्यापारी नेता के साथ हुई मारपीट का वाक्या सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया. साथ ही कांग्रेस नेत्री की व्यापारी के साथ वोटों की खरीद फरोख्त की आडियो भी वायरल हुई है. व्यापार मंडल ने जहां घटना को लेकर रोष जताया है. वहीं व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित के साथ सिटी पुलिस थाना पहुंचकर पुलिस को शिकायत के साथ आडियो व सीसीटीवी फुटेज सौंपते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई. व्यापार मंडल ने ठोस कार्रवाई नहीं होने पर दादरी बंद करने की चेतावनी भी दी है. 

बता दें कि दादरी शहर के पुराना झज्जर रोड स्थित भवानी फर्नीचर के मालिक सुनील जांगड़ा द्वारा सिटी पुलिस थाना में शिकायत दी कि कुछ रोज पहले कांग्रेस नेत्री मनीषा सांगवान द्वारा वोट नहीं दिलवाने पर व्यापारी सुनील को फोन करके 10 लाख रुपए वापिस करने की बात कही गई थी. जिसकी आडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. 

शिकायत में बताया कि सोमवार को वह अपनी दुकान पर बैठा था, उस दौरान एक व्यक्ति ग्राहक बनकर उसकी दुकान पर आया और उसके पीछे 10-12 व्यक्ति भी आ गए. उनमें से एक व्यक्ति ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया. जब वह दरवाजा खोलने के लिए जाने लगा तो उसे धक्का मारकर अंदर की ओर ले गए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. जब वहां मौजूद वर्कर से उसे छुड़वाने का प्रयास किया तो उसे पिस्तौल दिखाकर धमकाया और कहा कि इसे बेहोशी का इंजेक्शन का देकर बाथरूम में डाल दे. उक्त लोग जब उसे मार रहे थे तो उन्होंने मनीषा सांगवान का नाम लिया और कहा कि तुमने मनीषा सांगवान को वोट नहीं दिलवाए. उनके दस लाख रुपये वापिस करो.

ये भी पढ़ें: SKM मीटिंग के दौरान किसानों पर कसा पुलिस का शिकंजा, 'अम्मा जी' को भी हिरासत में लिया

सुनील ने बताया कि उसका मनीषा से कोई लेनदेन नहीं है. बाद में उक्त लोग दो गाड़ियों व एक बाइक पर मारपीट कर भाग गए और जाते समय परिवार को जान से मारने की धमकी देकर गए हैं. शिकायतकर्ता ने बताया कि 24 दिसंबर को मनीषा सांगवान ने उसे फोन पर धमकी दी थी, जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को दी है. वहीं पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार ने कैमरे के सामने आने से मना करते हुए मामले की जांच करने की बात कही है. 

चरखी दादरी में व्यापारी के साथ मारपीट की घटना को लेकर व्यापारियों में रोष बना हुआ है. व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने मंगलवार को व्यापारी से मुलाकात की. इस दौरान पूरे घटनाक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया गया और घटना की निंदा की. उसके बाद व्यापार मंडल संयोजक रविंद्र गुप्ता की अगुवाई में सिटी पुलिस थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. व्यापारियों ने कहा कि सुनिल पर दस लाख रुपये देने के झूठे आरोप लगाए हैं. व्यापारियों के साथ इस प्रकार की घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और घटना की पुनरावृत्ति हुई तो दादरी को बंद कर देंगे. 

Input: Pushpender Kumar

Trending news