Delhi News: दिल्ली में 29 जनवरी को विजय चौक पर होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह को लेकर 2 दिन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है. इस दौरान कई रास्तों पर ट्रैफिक बंद रहेगा. साथ ही कुछ रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.
Trending Photos
Delhi Traffic Advisory News: दिल्ली पुलिस ने 29 जनवरी को विजय चौक पर होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह को लेकर 2 दिन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है. इस दौरान होने वाली रिहर्सल के कारण कई रास्तों पर ट्रैफिक बंद रहेगा और कुछ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.
इन रोड पर रहेगा ट्रैफिक बंद
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, विजय चौक क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार को दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे तक सामान्य ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा. इसके अलावा, कर्तव्य पथ (विजय चौक से 'सी' हेक्सागन के बीच), रफी मार्ग (सुनेहरी मस्जिद के आसपास और कृषि भवन के आसपास), रायसीना रोड (कृषि भवन से विजय चौक तक), दारा शिकोह रोड और कृष्ण मेनन मार्ग के आसपास भी ट्रैफिक बंद रहेगा. एडवाइजरी में वाहन चालकों और आम जनता को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-प्वाइंट, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड जैसे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें- इस बार दिल्लीवासी चखेंगे हरियाणा की जलेबी का स्वाद, बनेगी डबल इंजन की सरकार- BJP
इन रोड पर सिटी बस को किया जाएगा डायवर्ट
वहीं रिहर्सल के दौरान, विजय चौक और इंडिया गेट के आसपास DTC और अन्य सिटी बसों को भी उनके सामान्य मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा. इन बसों को दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे तक अलग-अलग रूट्स पर भेजा जाएगा. केंद्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस जाने वाली बसों के मार्गों में भी बदलाव किया जाएगा. शांति पथ, विनय मार्ग, सरदार पटेल मार्ग से आने वाली बसें पंचशील मार्ग, साइमन बोलिवर मार्ग, वंदे मातरम मार्ग और शंकर रोड से होकर जाएंगी. दक्षिण दिशा से आने वाली बसें भी रिंग रोड और सराय काले खां होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी. दिल्ली पुलिस ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है और ट्रैफिक संबंधी जानकारी के लिए सभी को वैकल्पिक मार्गों का पालन करने का निर्देश दिया है.