Bulldozer Action: फरीदाबाद में 3 घंटे दबाकर चला बुलडोजर, अतिक्रमण को कर दिया तहस-नहस
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2525138

Bulldozer Action: फरीदाबाद में 3 घंटे दबाकर चला बुलडोजर, अतिक्रमण को कर दिया तहस-नहस

फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन ने शहर के सभी बाजारों और प्रमुख सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने की योजना बनाई है. इस योजना के तहत, निगम प्रशासन ने गुरुवार को बस अड्डा मार्केट, अंबेडकर चौक के आसपास और आदर्श सब्जी मंडी में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने का कार्य शुरू किया.

Bulldozer Action: फरीदाबाद में 3 घंटे दबाकर चला बुलडोजर, अतिक्रमण को कर दिया तहस-नहस

Bulldozer Action: फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन ने शहर के सभी बाजारों और प्रमुख सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने की योजना बनाई है. इस योजना के तहत, निगम प्रशासन ने गुरुवार को बस अड्डा मार्केट, अंबेडकर चौक के आसपास और आदर्श सब्जी मंडी में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने का कार्य शुरू किया. इस अभियान के पहले दिन, निगम प्रशासन की टीम ने तीन घंटे तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. संयुक्त आयुक्त करण सिंह ने बताया कि दुकानदारों को पहले ही मुनादी कर चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा.

मुनादी का असर न होना
अतिक्रमण हटाने के लिए निगम ने लगातार दो दिनों तक दुकानदारों को चेतावनी दी. इसके बावजूद, अधिकतर दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, जिसके कारण निगम को यह अभियान शुरू करना पड़ा. जेई जतिन यादव ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. शुक्रवार को टीम शहर के मुख्य बाजार और तिगांव रोड से भी अतिक्रमण हटाने की योजना बना रही है.

दुकानदारों को चेतावनी
करण सिंह ने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि वे अभियान के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाते हैं, तो उनके खिलाफ वीडियोग्राफी कर भारी चालान भेजा जाएगा. जेई जतिन यादव के नेतृत्व में निगम की टीम ने जेसीबी मशीन और ट्रक के साथ बस अड्डा मार्केट पहुंचकर अतिक्रमण हटाना शुरू किया. कई दुकानों के रैंप को तोड़ा गया और दुकानदारों के सामान को ट्रक में भरकर ले जाया गया. इस तरह, फरीदाबाद में अतिक्रमण हटाने का अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें: Pollution: दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 पार, अभी भी सांसों पर मंडरा रहा है खतरा

अतिक्रमण हटाने का अभियान
फरीदाबाद में अतिक्रमण हटाने का अभियान तेजी से चल रहा है. संयुक्त आयुक्त करण सिंह ने बताया कि शहर के मुख्य बाजार और प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या काफी बढ़ गई थी. अंबेडकर चौक के आसपास की दुकानों के मालिकों को पूर्व सूचना मिलने पर उन्होंने अपने सामान को दुकान के अंदर रख लिया था. इसके चलते अतिक्रमण हटाने में आसानी हुई. टीम ने बस अड्डा मार्केट के बाद आदर्श सब्जी मंडी के आसपास भी अतिक्रमण को हटाया। हालांकि, कुछ दुकानदारों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन निगम प्रशासन ने जेसीबी को काम करने से नहीं रोका. करण सिंह ने कहा कि समय की कमी के कारण पहले अतिक्रमण हटाने का कार्य नहीं किया जा सका था. अब यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, जिससे शहर की सड़कों और बाजारों को व्यवस्थित किया जा सके. 

Trending news